T20 World Cup 2022, Points Table, Net RunRate: न्यूजीलैंड शुक्रवार 4 नवंबर को टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। न्यूजीलैंड ने सुपर 12 ग्रुप के अपने अंतिम मैच में आयरलैंड को 35 रन से हरा दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम एडिलेड में एक अहम मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन ही बना पाई। इससे उसकी सेमीफाइनल की सीट पक्की हो गई।

गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को नेट रनरेट में न्यूजीलैंड से आगे निकलने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ 185 से ज्यादा का स्कोर करने की जरुरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया यदि अफगानिस्तान को 106 या उससे कम स्कोर पर रोक देता तो वह नेट रनरेट के मामले में इंग्लैंड से आगे निकल जाता, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। यही नहीं, वह सिर्फ 4 रन से ही अफगानिस्तान को हरा पाया। अब उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की हार और बारिश पर निर्भर हैं।

टी20 विश्व कप 2022 की पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

इंग्लैंड के लिए नेट रनरेट के अब मायने नहीं हैं। इंग्लैंड का नेट रनरेट अभी +0.547 है। वह श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करते ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा। इंग्लैंड और श्रीलंका का मैच 5 नवंबर को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है।

बारिश (Rain) से मैच धुला तो ऑस्ट्रेलिया की बल्ले-बल्ले

इंग्लैंड और श्रीलंका का मैच बारिश से धुलने पर भी ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। बारिश के कारण मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमें 1-1 अंक साझा करेंगी और इंग्लैंड को 6 अंकों से संतोष करना पड़ेगा। श्रीलंका अभी चौथे नंबर है। मैच रद्द होने पर वह भी 5 अंक तक ही पहुंच पाएगा। आयरलैंड और अफगानिस्तान पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुके थे।

न्यूजीलैंड का अब तक शानदार रहा है टी20 विश्व कप 2022 में अभियान

केन विलियमसन की अगुआई में न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया पर 89 रन की शानदार जीत के साथ की थी। अफगानिस्तान के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण धुल गया था।

इसके बाद उसने श्रीलंका को 65 रन से हराया था। उसे एकमात्र हार ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के खिलाफ 20 रन से मिली थी। न्यूजीलैंड पिछले संस्करण के फाइनल में पहुंचा था। तब उसे ऑस्ट्रेलिया से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।