ऑस्ट्रेलिया में होबार्ट (Hobart) स्थित बेलेरिव ओवल (Bellerive Oval) मैदान पर शनिवार 25 फरवरी 2023 को एक बहुत ही रोमांचक मैच हुआ। यह मैच ऑस्ट्रेलिया की वुमन्स नेशनल क्रिकेट लीग (Women’s National Cricket League) का फाइनल मुकाबला था। तस्मानिया (तस्मानियान टाइगर्स/Tasmanian Tigers) और साउथ ऑस्ट्रेलिया (साउथ ऑस्ट्रेलियन स्कॉर्पीअंस/South Australian Scorpions) की टीमें आमने-सामने थीं। साउथ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
तस्मानिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 264 रन बनाए। बारिश के कारण मुकाबले में व्यवधान उत्पन्न हुआ और डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार साउथ ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 47 ओवर में 243 रन का लक्ष्य मिला।
साउथ ऑस्ट्रेलिया खिताब जीतने के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी थी। उसने 46 ओवर में 5 विकेट पर 239 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी, जबकि उसके पास 6 गेंदें शेष थीं और 5 विकेट भी गिरना बाकी थे। हर किसी को लगा कि साउथ ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बन जाएगी, लेकिन तभी तस्मानिया की सारा कोयटे (Sarah Coyte) ने वह कर दिखाया जो शायद ही कभी हुआ हो।
ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच
- कप्तान एलिस विलानी (Elyse Villani) आखिरी ओवर के लिए सारा कोयटे को गेंद थमाई।
- सारा ने ओवर की पहली गेंद पर एनी ओ’नील (Annie O’Neil) को बोल्ड कर दिया।
- सारा की अगली गेंद पर अमांडा-जेड वेलिंगटन (Amanda-Jade Wellington) ने दौड़कर एक रन पूरा किया।
- सारा ने तीसरी गेंद पर विपक्षी कप्तान जेमा बार्स्बी (Jemma Barsby) केटकीपर मैनिक्स-गीव्स (Manix-Geeves) के हाथों स्टम्प करा दिया।
- चौथी गेंद पर अमांडा-जेड वेलिंगटन (Amanda-Jade Wellington) रन आउट हो गईं।
- पांचवीं गेंद पर सारा ने एला विल्सन (Ella Wilson) को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
- सारा की छठी गेंद वाइड रही और अनेसु मुशांगवे (Anesu Mushangwe) ने दौड़कर एक रन भी ले लिया।
- इस तरह साउथ ऑस्ट्रेलिया के खाते में 2 रन जुड़े। अब उसे जीत के लिए एक गेंद में एक रन की जरूरत थी। एक विकेट भी हाथ में था।
- हालांकि, आखिरी गेंद पर अनेसु मुशांगवे रन आउट हो गईं और तस्मानिया की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बन गई।
- तस्मानिया ने पिछले संस्करण में 27 मार्च 2022 को खेले गए फाइनल में भी साउथ ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर खिताब जीता था।
तस्मानिया की कप्तान ने खेली शतकीय पारी
सारा कोयटे ने 8 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। तस्मानिया की जीत में सारा कोयटे के अलावा कप्तान एलिस विलानी ने भी अहम भूमिका निभाई। एलिस विलानी ने 10 चौके की मदद से 126 गेंद में 110 रन की पारी खेली। उनके अलावा नाओमी स्टालेनबर्ग (Naomi Stalenberg) ने 89 गेंद में 75 रन की पारी खेली।
साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर एम्मा डी ब्रोघे (Emma de Broughe) ने 5 चौके की मदद से 68 रन बनाए। हालांकि, इसके लिए उन्होंने 102 गेंदें खेलीं। कर्टनी वेब 83 रन बनाकर आउट हुईं। एनी ओ’नील और जेमा बार्स्बी ने 28-28 रन बनाकर टीम को जिताने की कोशिश की, लेकिन असफल रहीं।