भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज में कहा है कि उन्हें विश्व कप 2023 के फाइनल में बड़ी स्क्रीन पर नहीं दिखाए जाने का कोई मलाल नहीं है। नीरज चोपड़ा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे इसका जरा भी मलाल नहीं कि इतनी बड़ी हस्तियों के बीच मुझे बड़ी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया। मैं चाहता हूं कि मुझे तब दिखाया जाए जब मैं प्रतिस्पर्धा में उतरूं।

ब्रॉडकास्टर पर क्यों भड़के नीरज चोपड़ा?

नीरज ने एक्सप्रेस को दिए जवाब में कहा, “जब मैं डायमंड लीग में भाग लूं और मेरी प्रतिस्पर्धा चल रही हो तब वह अगर इसका प्रसारण ठीक से नहीं करते हैं तो मुझे अजीब लगेगा। ब्रॉडकास्टर सिर्फ उसका हाइलाइट ही दिखाते हैं। नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैं अहमदाबाद में सिर्फ मैच देखने के लिए गया था और मैंने इसका भरपूर आनंद उठाया। अगर भारत जीत जाता तो यह मेरे लिए सबसे अधिक आनंद वाला पल होता।

मैं स्क्रीन पर दिखने के लिए नहीं गया था- नीरज

नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैंने स्टैंड में अच्छा समय बिताया। मैं कभी नहीं चाहता था कि मेरे आसपास लोग घूमे, कैमरामैन मुझे बड़ी स्क्रीन पर दिखाए। इस तरह की सोच मेरे दिमाग में आई ही नहीं। बता दें कि नीरज चोपड़ा वर्ल्ड कप फाइनल में आम लोगों के बीच नॉर्मल स्टैंड में बैठकर मैच देखने पहुंचे थे। मैच के दौरान नीरज को बड़ी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया, जबकि बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक जितनी बड़ी हस्तियां थी उन्हें लगातार स्क्रीन पर दिखाया जा रहा था।

ट्रोलिंग पर क्या बोले नीरज?

नीरज चोपड़ा ने इस दौरान ट्रोलिंग और आलोचना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुझे सुर्खियों में रहना अच्छा नहीं लगता मुझे दूर ही रहना पसंद है। जब लोग मेरे बारे में बात करते हैं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे कोई दबाव महसूस नहीं होता। जब आप फिट होते हैं और शरीर अच्छे से काम कर रहा होता है, तो सब कुछ ठीक हो जाता है।

सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करता- नीरज

नीरज ने इस दौरान अपने सोशल मीडिया अकाउंट के इस्तेमाल को लेकर कहा कि मैं ट्विटर उतना ज्यादा इस्तेमाल नहीं करता। 4-5 दिन में एक बार अपना अकाउंट खोलता हूं और हमेशा किसी को मुझसे बात करते हुए देखता हूं। हमारा खेल ऐसा है कि हम क्रिकेट या टेनिस की तरह लगातार 12 महीनों तक प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं। हमारे पास चार-पांच महीने का सीज़न है और बाकी समय रिकवरी और ट्रेनिंग है।