जहां खिलाड़ियों को हर दिन अपना ठिकाना बताना होता है और बिना किसी पूर्व सूचना के डोपिंग टेस्ट हो सकता है, उस विश्व एथलेटिक्स की डोपिंगरोधी निगरानी संस्था एथलीट्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) के पंजीकृत परीक्षण पूल (Registered Testing Pool/RTP) में भारत के दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और उभरते सितारे सचिन यादव को शामिल किया गया है। यह न सिर्फ दोनों खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय पहचान को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि RTP में एंट्री का मतलब क्या होता है और यह क्यों खास मानी जाती है।
पहले भी शामिल रहे हैं नीरज चोपड़ा
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा इस सूची में नियमित रूप से शामिल होते रहे हैं, लेकिन पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहने वाले सचिन यादव को पहली बार इसमें जगह मिली है। एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता सचिन यादव ने विश्व चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया था, जो फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण आठवें स्थान पर रहे थे।
भाला फेंक के अगले स्टार सचिन यादव
सचिन यादव ने 86.27 मीटर भाला फेंककर अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए न केवल नीरज चोपड़ा को बल्कि पाकिस्तान के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम को भी पीछे छोड़ा था। अरशद नदीम 10वें स्थान पर रहे थे। उत्तर प्रदेश के 26 वर्षीय खिलाड़ी सचिन यादव को भाला फेंक का अगला स्टार माना जा रहा है।
क्या है पंजीकृत परीक्षण पूल?
आरटीपी अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर के एथलीटों का सर्वोच्च स्तर का समूह है। इस सूची में शामिल खिलाड़ियों का परीक्षण बिना किसी पूर्व सूचना के किया जाता है। इन खिलाड़ियों को अपने घर के पते सहित सभी ठिकानों की जानकारी देनी होती है। इसके साथ ही उन्हें प्रतिदिन 60 मिनट का ऐसा समय भी बताना होता है जिसके दौरान वे परीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगे।
भारतीय महिला हॉकी टीम में कोच शोर्ड मारिन की वापसी, टोक्यो ओलंपिक में बटोरी थीं सुर्खियां
आरटीपी की नई सूची में इथियोपिया, केन्या और अमेरिका के एथलीटों का दबदबा है। पिछले आरटीपी में भारत के भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना, स्टीपलचेजर अविनाश साबले, महिला भाला फेंक खिलाड़ी अनु रानी और लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर और जेस्विन एल्ड्रिन भी शामिल थे। हालांकि, इनमें से किसी को भी नए साल के पहले तीन महीने की सूची में जगह नहीं मिली। कोई नहीं देखेगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप, भारत का इन देशों के साथ मैच पर भड़के अश्विन; ICC को दी चेतावनी
