भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक वेबिनार के दौरान खुलासा किया कि जब पेरिस ओलंपिक 2024 में अरशद नदीन ने 92 मीटर से भी दूर भाला फेंक दिया था तब उनके दिमाग में क्या कुछ चल रहा था। वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी लाइफ में सबसे फनी गिफ्ट किया मिला है। इसके अलावा उन्होंने भारत में स्पोर्ट्स कल्चर को लेकर भी अपनी राय दी साथ ही बताया कि इस बार जो खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा लेने गए थे उनके बारे में उनकी क्या सोच है।

अरशद को पीछे छोड़ने की थी तमन्ना

नीरज से पूछा गया कि जब अरशद नदीम ने 92 मीटर से भी दूर थ्रो कर दिया तब आपके दिमाग में क्या चल रहा था। इसका जवाब देते हुए नीरज ने कहा कि जब अरशद ने ऐसा किया तो उनके दिमाग में कुछ भी नहीं चल रहा था और वो दवाब में नहीं थे। उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा था कि मैं उनसे दूर अपने भाले को फेंक सकता हूं और मैंने इसके लिए पूरी कोशिश की, लेकिन उनसे आगे नहीं निकल पाया। मैंने पूरे पॉजिटिव सोच के साथ अपना थ्रो फेंका था और लेकिन दूसरे नंबर पर ही इस बार रहा।

क्या मिला है सबसे फनी गिफ्ट

नीरज से पूछा गया कि अरशद के गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें गिफ्ट में भैंस दिया गया तो आपको कभी इस तरह का कोई फनी गिफ्ट मिला है। इसके बारे में बात करते हुए नीरज ने कहा कि मैं हरियाणा से हूं और वहां कुश्ती और कबड्डी जैसे खेल खेले जाते हैं जो पावरगेम है तो वहीं पर किसी को घी तो किसी को भैंस गिफ्ट की जाती है। इसके अलावा वहां पर गिफ्ट में बुलेट या फिर ट्रैक्टर भी दिया जाता है। वैसे मुझे भी घी गिफ्ट में मिल चुका है तो मैं इसे ही फनी मान सकता हूं, हालांकि हरियाणा का कल्चर ही ऐसा है क्योंकि वहां माना जाता है कि घी खाने से ताकत मिलती है और खिलाड़ी इसे खाकर और अच्छा कर सकते हैं।

विनेश का बाहर होना भारत के लिए सेटबैक

पेरिस ओलंपिक में गए भारतीय एथलीट के बारे में नीरज ने कहा कि वहां पर सबने अच्छा किया और विरोधियों को अच्छी फाइट दी। हमारे कई खिलाड़ी चौथे स्थान पर रहे जो आगे जीत सकते हैं तो वहीं हमने इस बार 6 मेडल जीते, लेकिन अगर विनेश का मेडल आ जाता तो हमारे 7 मेडल हो जाते जो पेरिस ओलंपिक के बराबर होते। उन्होंने कहा कि ओलंपिक सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट होता है और अगर इसमें हमारे खिलाड़ी अच्छा करें तो देश का नाम और रोशन होगा। हमारे कई खिलाड़ी शानदार हैं जिसमें अच्छा करने का दम है और आगे वो देश के लिए मेडल ला सकते हैं।