टोक्यो ओलंपिक के बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को सोशल मीडिया पर ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) कहा जाने लगा है। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि ओलंपिक के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा भारत के ऑल टाइम महान खिलाड़ी बन गए हैं, लेकिन नीरज चोपड़ा की इसपर राय अलग है। उनका कहना है कि उन्हें अभी यह सम्मान नहीं चाहिए, क्योंकि उन्हें अभी बहुत कुछ हासिल करना है।
GOAT के सवाल पर क्या बोले नीरज चोपड़ा?
बुडापेस्ट में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा ने कहा है कि मैं कभी खुद से इस बात को स्वीकार नहीं करूंगा कि मैं ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ हूं। नीरज ने कहा कि हमेशा बहुत कसर रह जाती है और मुझे खुद अभी बहुत हासिल करना है। नीरज ने आगे कहा कि मुझे अभी और अपने अंदर इंप्रूवमेंट करनी है और लंबी थ्रो लगानी है।
गोल्ड मेडलिस्ट नीरज ने सादगी से जीता दिल
नीरज चोपड़ा अपने खेल के साथ-साथ अपनी सादगी और अपनी विनम्रता के लिए भी काफी चर्चित हैं। ANI की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में नीरज चोपड़ा ने मीडियाकर्मी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अभी तक वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड की कमी थी, लेकिन वह भी अभी दूर हो गई है, लेकिन मुझे अभी आगे और मेहनत करनी है, मैं अभी खुद को सर्वकालिक महान खिलाड़ी नहीं कहूंगा।
हंगरी में स्थानीय लोगों का भी मिला सपोर्ट- नीरज
नीरज चोपड़ा ने इस दौरान वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक पल को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अभी से अगले कॉम्पिटिशन और फिर अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए अभी से तैयारी कर रहा हूं। नीरज ने आगे कहा कि ओलंपिक में गोल्ड जीतना बहुत ही स्पेशल था और वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी खिताब देश के नाम करना बड़ी उपलब्धि है। अगर बात करें यहां कॉम्पिटिशन की तो सभी खिलाड़ी यहां तैयार होकर आते हैं, मुझे यहां भारतीयों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी सपोर्ट मिला है।