भारतीय ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा अब सिर्फ देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे मशहूर एथलीट्स में शामिल हैं। दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा हाल ही में डायमंड लीग फाइनल खेलने ब्रुसेल्स गए थे। नीरज को लेकर वहां दीवानगी साफ नजर आई। एक विदेशी फैन ने नीरज से उनका नंबर तक मांग लिया। इस वीडियो को देखकर पुरुष फैंस नीरज से अपील भी कर रहे हैं।
नीरज के साथ फैंस ने खिंचाई तस्वीरें
नीरज चोपड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में नीरज टूर्नामेंट खत्म होने के बाद फैंस से मिलते हुए नजर आ रहे थे। दो विदेशी लड़कियां नीरज को देखकर काफी उत्साहित थीं। उन्होंने नीरज के कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाई। इसके बाद एक और लड़की वहां आई और फोटो खिंचवाई।
फैन ने नीरज से मांगा नंबर
फोटो खिंचा कर जैसे ही नीरज आगे बढ़ने लगे तो फोटो खिंचवाने वाली युवती ने नीरज से नंबर मांग लिया। उन्होंने कहा, ‘क्या मुझे आपका नंबर मिल सकता है।’ नीरज ने इसके बाद क्या कहा यह साफ तौर पर सुनाई नहीं दिया। उन्होंने दूसरी और हाथ से इशारा किया। नीरज की बात सुनकर युवतियां निराश हो गई जिसे यह साफ था कि नीरज ने नंबर नहीं दिया।
भारतीय फैंस की नीरज को नसीहत
नीरज के इस वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ ने कमेंट किया- भाई पिघलना नहीं है। इसका मतलब है कि वह अपील कर रहे थे कि नीरज को इन सब चीजों का असर खुद पर नहीं होने देना चाहिए। यह स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान का दिया हुआ लोकप्रिय जुमला है।
ग्रोइन इंजरी से भी जूझ रहे हैं नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ने रविवार को खुलासा किया कि उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान हाथ में लगी चोट के बावजूद डायमंड लीग सत्र के फाइनल में हिस्सा लिया। चोपड़ा शनिवार को डायमंड लीग का खिताब जीतने के बेहद करीब पहुंच गए थे लेकिन एक सेंटीमीटर से चूक गए और लगातार दूसरे साल 87.86 मीटर के थ्रो से दूसरे स्थान पर रहे।
चोपड़ा इस सत्र में फिटनेस से जूझ रहे थे और उम्मीद है कि वह ‘ग्रोइन’ चोट को ठीक करने के लिए डॉक्टर से मिलेंगे जिसने उन्हें पूरे सत्र में प्रभावित किया। अब उन्हें हाथ में चोट लग गई है और उन्होंने इसके बारे में ज़्यादा विस्तार से नहीं बताया। इस फ्रैक्चर को ठीक होने में कुछ महीने लगेंगे।