भारत के स्टार जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता। आजादी के बाद नीरज देश के पहले एथलीट हैं जिन्होंने दो मेडल जीते हैं। इससे पहले नीरज ने टोक्यो में गोल्ड मेडल जीता था। ओलंपिक चैंपियन बनने के बाद नीरज पर करोड़ों रुपए की बरसात हुई। नीरज ने इन पैसों से अपने गांव में अलीशान घर बनाया है। यह घर किसी एक्टर या नेता के घर से किसी भी तरह कम नहीं है।
नीरज के घर में दो-दो पार्किंग
नीरज के घर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नीरज के घर के बाहर नेमप्लेट पर ‘Chopra’s’ लिखा हुआ है। उसके ऊपर ‘वसुधेव कुंटबकम’ लिखा है जिसका मतलब है सारी दुनिया एक परिवार है। घर के अंदर घुसते ही पार्किग बनी हुई है। इस पार्किंग में कई लग्जरी गाड़ियां हैं। इसमें महिंद्रा थार, रेंर रोवर, मशटैंग जैसी कार हैं। इससे थोड़ा आगे बढ़ते ही महंगी बाइक्स के लिए अलग से पार्किंग बनी हुई है।
घर के आंगन में बड़ा मंदिर
नीरज चोपड़ा के घर के आंगन में ही एक बड़ा मंदिर भी है। पूरे घर में पेड़ पौधे हैं और हर तरफ हरियाली है। घर के पीछे की ओर बैठक बनी हुई है। यहां ऊपर डिजाइनर लाइट्स लगी हैं। नीचे सफेद रंग के सोफे हैं और बगल में एक पूल टेबल भी है। जमीन पर हरी घास भी नजर आ रही है। नीरज के बहुमंजिला के घर के सबसे ऊपर तिरंगा लगा हुआ है।