Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2024 के फाइनल में हिस्सा लिया। इस इवेंट में उन्होंने 87.86 मीटर भाला फेंका और दूसरे स्थान पर रहे। नीरज चोपड़ा सिर्फ एक सेंटीमीटर से डायमंड लीग का खिताब जीतने से चूक गए। डायमंड लीग में पिछले साल भी वो दूसरे नंबर पर रहे थे। हालांकि उन्होंने साल 2022 में डायमंड लीग की ट्रॉफी जीती थी। अब नीरज ने खुद एक चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया कि उनके हाथ में फ्रैक्चर था, लेकिन फिर भी वो मैदान पर उतरे। उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दिया।
नीरज का बायां हाथ अभ्यास के दौरान हो गया था फ्रैक्चर
नीरज चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि2024 का सीजन खत्म हो चुका है और मैं इस साल में सीखी गई हर चीज पर नजर डालता हूं जिसमें सुधार, असफलताएं जैसी कई बातें हैं। सोमवार को मैंने अभ्यास के दौरान खुद को घायल कर लिया था और एक्स-रे से पता चला कि मेरे बाएं में फ्रैक्चर हो गया है। मेरे लिए ये चुनौती थी कि अपने टूटे हुए हाथ के साथ मैं किस तरह से मैदान पर उतर पाऊंगा, लेकिन अपनी टीम की मदद से मैं ब्रुसेल्स में आयोजित डायमंंड लीग के फाइनल में हिस्सा लेने में सफल हो पाया। आपको बता दें कि नीरज ने शनिवार को फाइनल में हिस्सा लिया था और सोमवार को उनके साथ ये घटना घट चुकी थी।
उन्होंने आगे लिखा कि ये इस साल की आखिरी प्रतियोगिता था और मैं इस सीजन का अंत ट्रैक पर ही करना चाहता था। हालांकि जिस तरह की उम्मीद मैं कर रहा था वैसा नहीं हो पाया, लेकिन ये एक ऐसा सीजन रहा जिसमें मैंने काफी कुछ सीखा। अब मैं पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी करूंगा। आपको बता दें कि डायमंड लीग से ठीक पहले नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लिया था और वहां भी वो इंजरी का सामना कर रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने पेरिस में सिल्वर मेडल जीता और दो लगातार ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले पहले जैवलिन थ्रोअर बने।