Neeraj Chopra Diamond League Live Streaming Online & Telecast Channel in India: पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के दो सप्ताह बाद, स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा गुरुवार (22 अगस्त 2024) देर रात लुसाने डायमंड लीग जीतने की कोशिश करेंगे। नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर थ्रो के साथ शानदार रजत पदक जीता था। वह ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले आजाद भारत के पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं।

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम के लुसाने डायमंड लीग में हिस्सा लेने की संभावना नहीं है। नीरज चोपड़ा स्विटजरलैंड में होने वाले इस इवेंट को जीतने के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, उनका सामना पेरिस ओलंपिक के शीर्ष 6 में से 5 भाला फेंक खिलाड़ियों से भी होगा, जिसमें कांस्य पदक विजेता एंडरसन पीटर्स भी शामिल हैं। उन्हें जैकब वाडलेच से भी भिड़ना होगा।

जैकब वाडलेच ने इस साल दोहा डायमंड लीग में उन्हें हराया था। नीरज को पेरिस डायमंड लीग जीतने वाले जूलियन वेबर से भी भिड़ना होगा। नीरज वर्तमान में डायमंड लीग स्टैंडिंग में चौथे नंबर पर हैं। वह सितंबर 2024 में ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए शीर्ष 6 में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

लुसाने डायमंड लीग को लाइव देखने के लिए उत्सुक फैंस के लिए यहां लाइव स्ट्रीमिंग देखने को लेकर विस्तृत गाइडलाइन दी गई है। लुसाने डायमंड लीग एथलेटिक्स कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण इवेंट है। हम इस लेख के जरिये यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लाइव स्ट्रीमिंग तक आपकी सही से पहुंच हो और कोई भी एक्शन मिस न होने पाए। लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी यहां जानिए।

Lausanne Diamond League Live Streaming Details In Hindi: How to Watch

लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का इवेंट कब होगा?
लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की प्रतियोगिता शुक्रवार, 23 अगस्त को होगी।

लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का इवेंट कहां होगा?
लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की प्रतियोगिता स्विटजरलैंड के लुसाने में होगी।

लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की स्पर्धा किस समय शुरू होगी?
लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की स्पर्धा भारतीय समयानुसार (शुक्रवार) 12:12 बजे शुरू होगी।

भारत में कौन से टीवी चैनल लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की स्पर्धा को लाइव टेलीकास्ट करेंगे?
भारत में लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की भाला फेंक स्पर्धा का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर किया जाएगा।

लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखी जा सकती है?
लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के जेवलिन थ्रो इवेंट को भारत में JioCinema (जियो सिनेा) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

इसके अलावा नीचे दिए माध्यमों के जरिये भी लुसाने डायमंड लीग की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है।

Official YouTube Channel: डायमंड लीग का एक आधिकारिक YouTube चैनल है, जहां अक्सर इवेंट की लाइव स्ट्रीम उपलब्ध होती हैं। यह लुसाने डायमंड लीग लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए एक विश्वसनीय स्रोत है, जो इवेंट की उच्च-गुणवत्ता वाली कवरेज प्रदान करता है।

Social Media Updates: रियल-टाइम अपडेट और लाइव स्ट्रीम के लिंक के लिए डायमंड लीग के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें। लुसाने डायमंड लीग लाइव स्ट्रीमिंग तक त्वरित पहुंच पाने के लिए ये प्लेटफ़ॉर्म उपयोगी हो सकते हैं।

Broadcast Partners: कुछ स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास इवेंट के प्रसारण अधिकार हैं। उदाहरण के तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका में एनबीसी/पीकॉक, कनाडा में सीबीसी, कैरेबियन में फ्लो स्पोर्ट्स, यूनाइटेड किंगडम में बीबीसी टू, बीबीसी आईप्लेयर और बीबीसी स्पोर्ट्स वेबसाइट (यूके आईपी की जरूरत होगी) लुसाने डायमंड लीग को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।