Neeraj Chopra Diamond League Lausanne Javelin Live Streaming: भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ब्रेक के बाद वापसी करने वाले हैं। मांसपेशियों में आए खिंचाव के कारण इस खिलाड़ी ने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था। नीरज ने इसी कारण चार जून को नीदरलैंड्स में हुए एफबीके खेलों और 13 जून को फिनलैंड में पावो नुरमी गेम्स से अपना नाम वापस ले लिया था।

ब्रेक पर थे नीरज चोपड़ा

इस दौरान हुई डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो का इवेंट नहीं था जिस वजह से उनकी कोई डायमंड लीग मीट मिस नहीं हुई है। रबात, रोम, पेरिस और ओस्लो डायमंड लीग में नीरज का इवेंट शामिल नहीं था। उन्होंने पिछली बार दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लिया था और वहीं नीरज की मांसपेशियों में खिंचाव आया था। हालांकि इस मीट में वह टॉप स्थान पर रहे थे।

इस डायमंड लीग में पोडियम पर रहने वाले लॉन्ग जंप के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर भी यहां भाग लेंगे । वह जून में पेरिस में 8.09 मीटर की जंप के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। श्रीशंकर तीसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे जो कि डायमंड मीट में तीसरे स्थान पर रहे।

कब और कहां खेला जाएगी लुसाने डायमंड लीग चरण?

स्विट्जरलैंड के लुसाने में डायमंड लीग 30 जून, शुक्रवार को होगी। इसमें भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में और मुरली श्रीशंकर लॉन्ग जंप में हिस्सा लेंगे.

कितने बजे शुरू होगा नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो इवेंट?

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग लुसाने चरण में इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार एक जुलाई को रात के 12 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा।

कितने बजे शुरू होगा मुरली श्रीशंकर का लॉन्ग जंप इवेंट?

मुरली श्रीशंकर का लॉन्ग जंप इवेंट 30 जून रात 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा।

कब, कहां और कैसे देखें डायमंड लीग?

डायमंड लीग लुसाने चरण में नीरज चोपड़ा के जेवलिन थ्रो इवेंट का भारत में सीधा प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर होगी।