भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीते। देश को इस मेडल की खुशी थी लेकिन नीरज निराश थे। उनके गले में जब मेडल डाला गया था वह उसे हाथ में पकड़कर देख रहे थे लेकिन उनके चेहरे पर मुस्कान नहीं थी। नीरज सिल्वर मेडल के साथ देश नहीं लौटे और अपने अगले मिशन पर लग गए। मिशन डायमंड लीग जिसका फाइनल भारतीय समय अनुसार 15 सितंबर को रात एक बजे होना है।
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, पेरिस में ‘गोल्ड गंवाने’ के बाद ‘Diamond’ भी फिसला
लीग फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल के लिए नीरज चोपड़ा ने तीसरे स्थान पर रहते हुए क्वालिफाई किया। खिताब के लिए नीरज चोपड़ा का सामना पेरिस गेम्स में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एंडरसन पीटर्स, जूलियन वीबर, पिछली बार के चैंपियन याकुब वालडेच, आंद्रियान मारद्रे और रोडररिक येनकी से होगा।
ब्रसेल्स में डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो इवेंट कब होगा?
ब्रसेल्स में डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का इवेंट 15 सितंबर को होगी। अविनाश साबले का इवेंट 14 सितंबर (शनिवार)को होगा।
डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो और अविनाश साबले का इवेंट कहां हो रहे है?
बेल्जियम के ब्रसेल्स में एलियांज मेमोरियल वैन डेम में नीरज चोपड़ा और अविनाश साबले के इवेंट होंगे।
ब्रसेल्स में डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा और अविनाश साबले के इवेंट कब शुरू होंगे?
ब्रसेल्स में डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो इवेंट 14 सितंबर (शनिवार) को आधी रात के बाद शुरू होगा। यह 1:52 AM IST (15 सितंबर, रविवार) को होगा। वही अविनाश साबले का इवेंट 13 सितंबर (शुक्रवार) को आधी रात के बाद होगा और 12.39 AM IST (14 सितंबर, शनिवार) को होगा।
नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो और अविनाश साबले के इवेंट का लाइव प्रसारण कौन से चैनल पर होगा?
डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा और अविनाश साबले के इवेंट का लाइव प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर होगा।
नीरज चोपड़ा और अविनाश साबले के इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा और अविनाश साबले के इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर होगी।