CPNJB vs Baluc, Balochistan vs Central Punjab 8th T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match Updates: पाकिस्तान में खेली जा रही नेशनल टी-20 कप का 8वां मैच आज यानी कि 16 अक्टूबर को बलूचिस्तान-सेंट्रल पंजाब के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला इकबाल स्टेडियम फैसलाबाद में होना है। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं।

अंकतालिका के लिहाज से देखें तो बलूचिस्तान की टीम ने अबतक 2 मैच खेले हैं जिसमें से उसे एक में जीत हासिल हुई है और वो पहले पायदान पर काबिज है। वहीं, सेंट्रल पंजाब को 2 में से एक जीत हासिल हुई है और वो भी पांचवे पायदान पर स्थित है। इन खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें मैदान में उतर सकती हैं….

बलूचिस्तानः इमाम-उल-हक, आवा जिया, हुसैन तलत, हारिस सोहेल (सी), इमरान फरहत, बिस्मिल्लाह खान (डब्ल्यूके), अमद बट, यासिर शाह, मोहम्मद असगर, उमर गुल, आकिफ जावेद।

सेंट्रल पंजाब पाकिस्तानः बाबर आजम (C), अहमद शहजाद, कामरान अकमल (WK), उमर अकमल, रिजवान हुसैन, बिलाल आसिफ, फहीम अशरफ, नसीम शाह, साद नसीम, ​​वकास मकसूद, उस्मान कादिर।