ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में एक से बढ़कर एक धमाल देखने को मिल रहा है। कभी बल्लेबाज अपनी तूफानी बैटिंग से प्रभावित कर रहा है तो कभी गेंदबाजों की फिरकी फैंस को हैरान। लेकिन, मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेंगेड्ज के बीच खेले गए एक मुकाबले में एक कैच ने सभी को हैरान कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। वहीं, केएफसी बिग बैश लीग ने इसे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है।
इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली इस टीम ने विपक्षी बल्लेबाजों को हैरान किया और लगातार विकेट चटकाए। रेंगेड्ज की ओर से केवल शॉन मार्स ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 33 गेंद में 43 रनों की पारी खेली। लेकिन, 15वें ओवर में मार्स का विकेट संदीप लामिछाने ने झटक लिया। हालांकि इस विकेट में संदीप से ज्यादा नाथन कुल्टर-नाइल और बेन डंक का हाथ रहा।
The MCG is on it’s feet! What an effort from Ben Dunk and Nathan Coulter-Nile! #BBL09 pic.twitter.com/IROulTcSDn
— KFC Big Bash League (@BBL) January 4, 2020
संदीप की गेंद पर मार्स ने एक लंबा शॉट जड़ा लेकिन डंक और कुल्टर नाइल ने एक-दूसरे की मदद से इस कैच को लपक लिया। इसके बाद 143 रनों का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम ने मार्कस स्टॉयनिश और ग्लेन मैक्सवेल के शानदार पारी के चलते 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया। वहीं, संदीप ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।