इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने सबसे ज्यादा ऊंची कैच पकड़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह चैलेंज स्काई स्पोर्ट्स द्वारा दिया गया था। इसमें नासिर ने काफी ज्यादा ऊंचाई से ड्रोन द्वारा छोड़ी गई बॉल को कैच करके रिकॉर्ड बनाया। यह कारनामा उन्होंने लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर किया।
नासिर के पास बॉल को करीब 100 फीट (32 मीटर) की ऊंचाई से पकड़ने के लिए 3 चांस थे। बॉल की इतनी ऊंचाई पर ले जाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, जो करीब 74 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल को नीचे फेंक रहा था।
हुसैन ने पहली ही कोशिश में बॉल को आसानी से कैच करने लिया, लेकिन वो और बड़ा रिकॉर्ड बनाना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने ऊंचाई को बढ़ाने के लिए कहा। इसके बाद करीब 160 फीट की ऊंचाई से गेंद को फेंका गया। इस भी नासिर ने आसानी से कैच कर लिया। तीसरी कोशिश में गेंद को 400 फीट से फेंका गया। इसे नासिर नहीं पकड़ा पाए। इस तरह 160 फीट वाले को वर्ल्ड रिकॉर्ड मान लिया गया।
नासिर भारत के चेन्नई में ही पैदा हुए थे। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 96 टेस्ट, 88 वनडे मैच खेले हैं। नासिर एलेक स्टीवर्ट के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान बने। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद नासिर हुसैन स्काई स्पोर्ट्स के साथ कमेंटेंटर के तौर पर काम कर रहे हैं।
