प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के रियो डि जनेरियो में होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों से आज मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी।
मानेकशा सेंटर में हुए समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत तौर पर बात की और पांच से 21 अगस्त तक होेने वाले खेलों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
समारोह में खेल मंत्री जितेंद्र सिंह, खेल सचिव राजीव यादव, अखिल भारतीय खेल परिषद (एआईसीएस) के अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन रामचंद्रन, महासचिव राजीव मेहता, हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव मुश्ताक मोहम्मद आदि ने भी हिस्सा लिया।
भारत इस साल ओलंपिक में अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेज रहा है। देश के 100 से अधिक खिलाड़ी पहले ही 13 खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इससे पहले लंदन ओलंपिक के दौरान भारत ने सर्वाधिक 83 खिलाड़ी भेजे थे।
आगामी दिनों में कुछ और खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं और खेल मंत्रालय तथा आईओए को उम्मीद है कि यह आंकड़ा 110 के पार पहुंच जाएगा।
For the first time ever there is a send off by the @PMOIndia @narendramodi for the Olympic Team . What a great gesture , #respect.
— Abhinav Bindra (@Abhinav_Bindra) July 3, 2016