Namibia vs Botswana, NAM vs BW 2nd T20I Dream11, Playing 11 Team Prediction: नामीबिया और बोत्सवाना के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से होना है। यह चार मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला नामीबिया के यूनाइटेड स्पोर्ट्स फील्ड पर होना है। पहला मैच जीतकर नामीबिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में उसकी कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज हार की आशंका टालने की होगी। पहले मैच में नामीबिया ने बोत्सवाना को 93 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
नामीबिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन बनाए थे। उसकी ओर से स्टीफन बार्ड ने एक चौके और 3 छक्के की मदद से 46 गेंद पर 60 और क्रेग विलियम्स ने 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 31 गेंद पर 68 रन बनाए थे। निकोलस डेविन ने भी 24 गेंद पर 39 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और एक छक्के जड़े थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोत्सवाना की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन ही बना पाई थी। उसके पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे।
इस मैच की बात करें तो नामीबिया अपने आखिरी एकादश में कोई बदलाव नहीं करेगी। बोत्सावाना भी बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है, क्योंकि उसके पास विकल्प मौजूद नहीं है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
नामीबिया : गेहार्ड इरासमुस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, निकोलस डेविन, कार्ल बिर्केनस्टॉक, क्रेग विलियम्स, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), झिवागो ग्रोनेवाल्ड, तानगेनी लुंगामेनी, जैन फ्राईलिंक, बेन शिकांगो, पिक्की या फ्रांस।
बोत्सवाना : काराबो मोटलंका (कप्तान/विकेटकीपर), मोलोकी मोकेटसी, डिम्फो केगासिट्सवे, थारइंदू परेरा, वैलेंटाइन माजो, फेमेलो सिलास, अमीर सैयद, बोएमो खुमालो, ध्रुव मैसूर, रेगिनाल्ड नेहोंडे, हेमल प्रागजी।
