Tshwane Spartans vs Nelson Mandela Bay Giant (TS vs NMBG) 5th T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match LIVE Updates: Mzansi Super League 2019 में आज 5वां मुकाबला तशवाने स्पार्टन्स बनाम नेल्शन मंडेला बे जाइंट के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। अंकतालिका के लिहाज से देखें तो नेल्शन मंडेला की टीम ने एक मैच खेला है और उसे जीत हासिल हुई है। वहीं तशवाने की टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
एक तरफ मंडेला की टीम अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी तो तशवाने जीत की पटरी पर उतरना चाहेगी। तशवाने की कमान हेनरिक क्लासेन के हाथ में है तो स्मट्स की कप्तानी में नेल्शन मंडेला की टीम खेल रही है। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
नेल्शन मंडेलाः टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, एबी डीविलियर्स, थुनिस डी ब्रुइन, हेनरिक क्लासेन, रूलोफ़ वैन डेर मेरवे, टॉम कुरेन, मोर्ने मोर्कल, लोपो सिपामला, वकार सलामखिल, वियान मुल्डर।
तशवाने स्पार्टंसः जेसन रॉय, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, जेजे स्मट्स (C), बेन डंक (WK), हेनो कुह्न, फरहान बेहार्डियन, क्रिस मॉरिस, ओन्के न्याकु, जूनियर डाला, इमरान ताहिर, नंद्रे बर्गर।