बंगबंधु टी20 कप (Bangabandhu T20 Cup 2020) के क्वालीफायर-2 में गाजी ग्रुप चटगांव ने बेक्सिमको ढाका को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। मंगलवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को उसने 7 विकेट से अपने नाम किया। चटगांव के लिए मैच के हीरो रहे बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। मुस्तफिजुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में टॉस जीतकर ढाका के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। टीम 20 ओवर में 116 रनों पर ढेर हो गई। ओपनर शब्बीर रहमान 11 रन बनाकर शोरिफुल इस्लाम और मुक्तार अली 7 रन बनाकर नोहिदुल इस्लाम का शिकार बन गए। इसके बाद मोहम्मद नईम और मुशफिकुर ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों ज्यादा देर नहीं टिक सके। नईम 12 और रहीम 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
75 रन पर 4 विकेट गिर जाने के बाद ढाका के यासिर अली ने 24 और अल-अमीम ने 25 रनों की पारी खेली। अकबर अली 2 रन पर आउट हो गए। टीम 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑलआउट हो गई। चटगांव के लिए मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। शोरिफुल इस्लाम ने दो विकेट चटकाए। रकिबुल हसन, नहिदुल इस्लाम, मोसादेक हुसैन और सौम्य सरकार को एक-एक सफलता मिली।
117 रन के लक्ष्य को चटगांव की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। उसके लिए लिटन दास ने 40, कप्तान मोहम्मद मिथुन ने 35 और सौम्य सरकार ने 27 रनों का योगदान दिया। समसुर रहमान 9 और मोसादेक हुसैन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। ढाका के लिए मुक्तार अली और अल-अमीन को एक-एक सफलता मिली। चटगांव की टीम अब फाइनल में 18 दिसंबर (शुक्रवार) को ढाका में गेमखॉन खुलना की टीम से खेलेगी। गेमखॉन की कप्तानी अनुभवी क्रिकेटर महमूदुल्लाह के हाथों में है।