इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अभी समय है, लेकिन मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक का बल्ले से धमाल जारी है। क्विंटन डीकॉक इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड मेन्स कॉम्प्टीशन ( The Hundred Mens Competition) में सदर्न ब्रेव (Southern Brave) का हिस्सा हैं।

क्विंटन डीकॉक ने बुधवार यानी 11 अगस्त की रात टूर्नामेंट में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। वेल्स फायर ( Welsh Fire) के खिलाफ लगाए इस पचासे के बाद क्विंटन डीकॉक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वालों की सूची में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं। बेयरस्टो ने अब तक 2 मैच में 2, जबकि डीकॉक ने 6 मैच में 2 अर्धशतक लगाए हैं। वेल्श फायर के खिलाफ मैच में डीकॉक ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 गेंद में नाबाद 57 रन बनाए। उन्होंने 29 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की थी।

साउथैम्प्टन (Southampton) के द रोज बाउल (The Rose Bowl) स्टेडियम में खेले गए मैच में सदर्न ब्रेव ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेल्श फायर ने 100 गेंद में 5 विकेट पर 144 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सदर्न ब्रेव ने 87 गेंद में 2 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ ही सदर्न ब्रेव टूर्नामेंट की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई। उसके अब 7 मैच में 9 अंक हैं। दूसरे नंबर पर बर्मिंघम फोनिक्स है। बर्मिंघम फोनिक्स के 6 मैच में 8 अंक हैं।

वेल्श फायर की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन ने 20 गेंद में 36 रन बनाए। इयान कॉकबेन (Ian Cockbain) ने 19 गेंद में 26 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) और लेयुस ड्यू प्लॉय (Leus du Plooy) ने क्रमशः 26 और 22 गेंद में 30-30 रन बनाए।

सदर्न ब्रेव की ओर से डीकॉक और कप्तान जेम्स विंसे ने शानदार खेल दिखाया। जेम्स विंसे ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 39 गेंद में 53 रन की पारी खेली। क्विंटन डीकॉक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।