महेंद्र सिंह धोनी अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किसी भी फॉर्मेट में कप्‍तानी नहीं करेंगे। हाल ही में उन्‍होंने भारतीय वनडे और टी20 टीमों की कप्‍तानी से इस्‍तीफा दे दिया। लेकिन उन्‍होंने कहा कि आने वाले समय में वे प्रशंसकों को कप्‍तान के रूप में नजर आएंगे। धोनी ने भारत ए और इंग्‍लैंड के बीच पहले अभ्‍यास मैच के दौरान टॉस के मौके पर कहा कि वे इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में अपनी टीम की कप्‍तानी करेंगे। उन्‍होंने आने वाले समय में झारखंड की कप्‍तानी करने के संकेत भी दिए। हालांकि नीली जर्सी में कप्‍तान के रूप में अपने आखिरी मैच में धोनी टॉस हार गए।

धोनी ने कहा, ”कप्‍तान के रूप में यह मेरा आखिरी मैच है। यह विशेष मैच है। लेकिन आईपीएल में कप्‍तानी करता रहूंगा और संभव है कि झारखंड की भी।” गौरतलब है कि धोनी ने 4 जनवरी को कप्‍तानी छोड़ने का एलान किया था। हालांकि वे वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। उन्‍होंने साल 2014 में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था। रोचक बात है कि साल 2004 में भारतीय टीम में आने से पहले आखिरी बार धोनी भारत ए की ओर से खेले थे। इसके बाद अब लगभग 12 साल बाद वे भारत ए की ओर से खेल रहे हैं।

धोनी ने 199 वनडे में कप्‍तानी की है जिसमें भारत में 110 मैच जीते हैं और 74 हारे हैं। चार मुकाबले ड्रॉ रहे जबकि 11 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले। धोनी ने 72 टी-20 मैचों में भी भारत की कमान संभाली है। इनमें से 41 में टीम को जीत मिली और 28 में हार का स्‍वाद चखना पड़ा। एक मुकाबला ड्रॉ रहा, जबकि दो मैच बिना रिजल्ट के समाप्त हुए। टैस्ट मैचों की बात करें तो धोनी ने 60 मैचों में भारत की कप्तानी जिसमें टीम इंडिया को 27 मुकाबलों में जीत हासिल हुई, जबकि 18 में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं 15 मैच ड्रॉ रहे।