भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच बढ़ता घरेलू विवाद सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन मीडिया की सुर्खियों में दोनों एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए दिखाई देते हैं। ताजा आरोप क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने हसीन जहां पर लगाया है। शमी ने हसीन जहां पर बेटी के बीमा में धांधली का आरोप लगाया है। शमी ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि हसीन ने उनसे बेटी का बीमा कराने के लिए पैसे मांगे थे। उस रकम में से हसीन जहां ने कुछ पैसों का बीमा बेटी के नाम पर कराया और बाकी के पैसे का खुद का बीमा करा लिया। यह बात मोहम्मद शमी ने शुक्रवार को एबीपी न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कही।
शमी ने कहा, “जब मैं एक विदेश दौरे के लिए कहा था तो हसीन जहां ने मुझे फोन किया था। उसने मुझसे फोन पर कहा था कि बेटी के लिए 15 लाख रुपए का बीमा कराना है। उसकी बात सुनकर मैंने कह दिया था कि ठीक है, मैं तुम्हें पैसे दे दूंगा, तुम बीमा करा लेगा। विदेश दौरे के बाद जब मैं घर वापस आया तो मैंने बीमा के कागज देखे। बीमा के कागज देखकर मेरे होश उड़ गए थे। हसीन जहां ने हमारी बेटी के नाम केवल 5 लाख रुपए का बीमा कराया था जबकि अन्य 10 लाख का बीमा उसने खुद के नाम करा रखा था।”
इसी के साथ शमी ने यह भी कहा कि कभी भी एक तरफ से कुछ नहीं होता और अगर कोई गुंजाइश होती है तो बातचीत कर मामला सुलझाया जा सकता है। शमी ने कहा, “दोनों तरफ से अगर एक प्रतिशत भी उम्मीद होगी तो मामला सुलझाना संभव हो सकता है लेकिन अगर सामने का रास्ता ही बंद हो तो कोई कुछ नहीं कर सकता।” गौरतलब है कि हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। इतना ही नहीं हसीन जहां ने यह भी आरोप लगाया है कि शमी के कई महिलाओं के साथ संबंध हैं।