रमजान के पाक महीने के दौरान मोहम्मद शमी की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इस तस्वीर में जूस या कोई पेय पदार्थ पीते दिख रहे हैं। वायरल तस्वीरों में दावा किया गया कि ये PICS आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान की है। शमी की ऐसी तस्वीर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।

बहुत से X और इंस्टाग्राम यूजर्स इस बात के लिए मोहम्मद शमी की लानत-मलानत करने लगे कि उन्होंने रमजान महीने होने के बावजूद रोजा क्यों नहीं रखा। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने भी मोहम्मद शमी की आलोचना की। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शमी को साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला का नाम लेकर ट्रोल भी किया। हालांकि, कुछ लोगों ने शमी का समर्थन भी किया।

दावा: अमला ने रोजा रखकर लगाया तिहरा शतक

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा, ‘काश रोजा रख के खेलता.. अलग मजा आता।’ एक यूजर ने लिखा, ‘तुम्हें शर्म आनी चाहिए। कृपया अपने नाम से मोहम्मद हटा लो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हर कोई हाशिम अमला नहीं होता।’ ऐसे यूजर्स का दावा है कि हाशिम अमला ने जुलाई 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हाशिम अमला ने 13 घंटे से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी की और तिहरा शतक लगाया, वह भी रोजा रखकर। हालांकि, यूजर्स के दावों की पोल तब खुल गई जब ‘गार्जियन’ के एक लेख के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, जो उसी समय लिखा गया था।

हाशिम अमला ने ‘गार्जियन’ से अपनी पारी के बारे में बातचीत करते हुए कहा था, ‘मैं खुश हूं, हैरान हूं, वास्तव में उत्साहित हूं कि मैं कुछ ऐसा करने में कामयाब रहा जो दक्षिण अफ्रीकी के रूप में पहले कभी नहीं किया गया था। मैं अभिभूत हूं। यह एक प्यारा अहसास है।’ हाशिम अमला की वह पारी रमजान महीने के दौरान आई थी।

सच्चाई: हाशिम अमला मैच में नहीं रखा था रोजा

हाशिम अमला से जब रोजा रखने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ‘…क्योंकि मैं घर से दूर दौरे पर हूं, इसलिए मुझे रोजा रखने की जरूरत नहीं है, इसलिए मैंने रोजा नहीं रखा है, लेकिन घर पहुंचने पर मैं रोजे पूरे कर लूंगा।’ बता दें, उस मैच में हाशिम अमला टेस्ट में तिहरा शतक बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बने थे। यही नहीं, सिर्फ डॉन ब्रैडमैन और ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 पारी में उनके नाबाद 311 रन से अधिक रन बनाए थे।

Mohammad Shami trolled, Mohammad Shami controversy, foreign Muslim cricketer
हाशिम अमला के इंटरव्यू के कुछ अंश का स्क्रीनशॉट।