भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उनकी फिटनेस टीम इंडिया में वापसी का रोड़ा बना हुई है। फैंस को उम्मीद है कि मोहम्मद शमी भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ होंगे। हालांकि, उनकी वापसी का इंतजार और बढ़ सकता है।
मोहम्मद शमी के घुटने में सूजन
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, शमी अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। शमी के घुटने में सूजन है। बीसीसीआई एक सूत्र के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा, ‘मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी थी। वह वापसी के लिए तैयार दिख रहे थे, लेकिन हाल ही में उनके घुटने की चोट फिर से उभर आई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी इंजरी को देख रही है। इसमें कुछ समय लग सकता है।’
एनसीए की निगरानी में मोहम्मद शमी
सूत्र ने आगे यह भी कहा कि एनसीए की मेडिकल टीम के लिए भी यह झटका है। वह बीते एक साल से उनके साथ काम कर रहे हैं। एनसीए की वर्कलोड मैनेजमेंट टीम सबसे बेस्ट है। मेडिकल टीम कोशिश कर रही है कि शमी जल्द से जल्द वापस आ जाएं। भारतीय तेज गेंदबाज ने पिछला मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। वनडे वर्ल्ड कप के बाद शमी ने एड़ी की सर्जरी करवाई थी। इसके बाद वह रिहैब में थे और फिटनेस पर काम कर रहे थे।
इस बीच, मोहम्मद शमी ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हालांकि, यह बात उन्होंने भी स्वीकार की कि वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ठीक होने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
