ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम पहले दिन ही ड्राइविंग सीट पर पहुंच गई। सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर पहले दिन (11 दिसंबर) भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसका यह फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 48.3 ओवर में 194 रन पर पवेलियन लौट गई। हालांकि, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी ने अपनी कहर बरपाती गेंदों के दम पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी कर दिया।

शमी ने 29 रन और सैनी ने 19 रन देकर 3-3 विकेट अपने नाम किए। जसप्रीत बुमराह ने 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने 26 रन देकर एक विकेट लिया। दूसरे अभ्यास मैच के पहले दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 302 रन बने और कुल 20 विकेट गिरे। 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। ऑस्ट्रेलिया ए की टीम पहली पारी में 32.2 ओवर में महज 108 रन पर सिमट गई। उसके 4 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 86 रन की बढ़त हासिल कर ली।

ऑस्ट्रेलिया ए की भी शुरुआत खराब हुई। उसका पहला विकेट महज 6 रन के स्कोर पर गिर गया। जो बर्न्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने विकेट के पीछ ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। इसके बाद मार्कस हैरिस और निक मैडिनसन के बीच 40 रन की साझेदारी हुई। टीम का स्कोर जब एक विकेट पर 46 रन था, तभी मोहम्मद शमी ने एक ओवर में 2 विकेट झटक लिए।

जसप्रीत बुमराह ने छक्के से पूरी की पहली फर्स्ट क्लास फिफ्टी, ऋषभ पंत फिर फ्लॉप; 200 के अंदर सिमटा भारत

शमी ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर मार्कस हैरिस को 26 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने बेन मैकडेमोट को एलबीडब्ल्यू कर दिया। 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने निक मैडिनसन को 19 रन के निजी स्कोर पर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद कप्तान और विकेटकीपर एलेक्स कैरी और जैक वाइल्डरमथ को छोड़कर कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया।

एलेक्स कैरी को नवदीप सैनी ने अपना शिकार बनाया। कैरी 6 चौके की मदद से 38 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए। जैक वाइल्डरमथ ने 2 चौके की मदद से 17 गेंद में 12 रन बनाए। उनका विकेट बुमराह ने लिया। जो बर्न्स के अलावा, सीन एबॉट, विल सदरलैंड और मैकडेमोट भी खाता नहीं खोल पाए। हैरी कॉनवे रन आउट हुए। पैट्रिक रोव 7 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।