भारतीय टीम भले ही वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से चूक गई हो लेकिन यह वर्ल्ड कप मोहम्मद शमी के लिए बेहद यादगार साबित हुआ। सात मैचों में उन्होंने 24 विकेट लिए। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर रहे। उन्होंने हर टीम के बल्लेबाजों के अपनी घातक गेंदबाजी का शिकार बनाया। उनके प्रदर्शन को देखकर कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाया शमी अपनी चोट से परेशान थे।
वर्ल्ड कप में परेशान थे मोहम्मद शमी
क्रिकबज की खबर के मुताबिक शमी पूरे वर्ल्ड कप के दौरान अपनी एड़ी के कारण परेशान थे। उन्हें गेंदबाजी के समय लैंडिंग करते हुए परेशानी हो रही थी। हालांकि उन्होंने अपने प्रदर्शन पर इसका असर नहीं होने दिया। अब साउथ अफ्रीका दौरे से पहले शमी इस बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए हैं शमी
बीसीसीआई ने शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। न ही उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 टीम में मौका दिया गया। टेस्ट सीरीज के चयन के समय भी यह बता दिया गया था कि उनकी उपलब्धता के बारे में फिटनेस टेस्ट के बाद ही फैसला होगा।
लंगडाते हुए नजर आए थे मोहम्मद शमी
कुछ दिन पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि शमी को पैर में कुछ परेशानी है। शमी हाल ही में अपने छोटे भाई मोहम्मद कैफ का मैच देखने कोलकाता गए थे। विजय हजारे के उस मैच के दौरान वह लंगड़ाते हुए नजर आए थे। इसके अलावा मोहम्मद शमी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे और इस दौरान उन्हें चलने में परेशानी होती हो रही थी। बीसीसीआई शमी को लेकर जोखिम नहीं लेगा हालांकि उसने अभी तक शमी के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान नहीं किया। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।