भारतीय टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का साल 2025 में लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है। इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट में 23 विकेट लेने के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने शानदार आगाज किया है। अहमदाबाद टेस्ट में सिराज पांच विकेट लेने से जरूर चूके लेकिन चार विकेट लेकर भी एक खास लिस्ट में वह नंबर एक गेंदबाज बन गए। मियां भाई नाम से मशहूर सिराज ने मिचेल स्टार्क की बादशाहत को खत्म कर दिया। आपको बता दें इस साल खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबलों में अब मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मियां मैजिक से स्टार्क की बादशाहत फिलहाल खत्म हो गई है।

साल 2025 WTC में सिराज बने नंबर 1 गेंदबाज

मोहम्मद सिराज अब साल 2025 में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबलों में 31 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में तीसरा विकेट लेते ही उन्होंने मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया था। मिचेल स्टार्क अब इस लिस्ट में 29 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की बात करें तो इस लिस्ट में भी सिराज नंबर 1 गेंदबाज हैं। उनके अब मौजूदा WTC संस्करण में 27 विकेट हो गए हैं। वहीं साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट की बात करें तो जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी 36 विकेट के साथ टॉप पर हैं औऱ सिराज दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

जिम्बाब्वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है ऐसे में सिराज की इस साल WTC में अब बादशाहत कायम हो चुकी है। अगर ओवरऑल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के सभी संस्करण मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन 219 विकेट लेकर टॉप पर काबित हैं। वहीं मिचेल स्टार्क 191 विकेट लेकर चौथे और जसप्रीत बुमराह 173 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं। मोहम्मद सिराज के नाम WTC में अबतक कुल 127 विकेट दर्ज हो चुके हैं। यह उनका चैंपियनशिप में 42वां टेस्ट मैच है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी पहले टेस्ट मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की खतरनाक गेंदबाजी के सामने मेहमान टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। सिराज ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने तीन विकेट लेते हुए भारतीय सरजमीं पर अपने 50 टेस्ट विकेट भी पूरे किए।