मोहम्मद सिराज भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में गिने जाते हैं। सिराज भारत के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अहम तेज गेंदबाज बन चुके हैं और साल 2017 से वो भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। सिराज ने काफी कम वक्त में अपनी सधी हुई गेंदबाजी से सबको खूब प्रभावित किया है और यही वजह है कि बुमराह के बाद इस वक्त टीम इंडिया के वो सबसे बेहतरीन दूसरे तेज गेंदबाज माने जाते हैं। सिराज का क्रिकेट करियर काफी मजेदार रहा है, लेकिन उन्होंने काफी संघर्ष भी किया है।
16 साल की उम्र में शुरू की थी गेंदबाजी
आम तौर पर क्रिकेटर्स या जिन्हें क्रिकेट में दिलचस्पी होती है वो बचपन से ही क्रिकेट खेलना या फिर ट्रेनिंग लेनी शुरू कर देते हैं, लेकिन सिराज के साथ ऐसा नहीं था। सिराज ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत काफी लेट की थी और उन्होंने 16 साल की उम्र में टेनिस गेंद से गेंदबाजी की शुरुआत की थी। टेनिस गेंद से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 19 साल की उम्र में क्लब क्रिकेट खेलना शुरू किया था। क्लब क्रिकेट के अपने पहले मैच में उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में अपने चाचा की टीम के लिए 9 विकेट लिए थे।
2015 में किया था फर्स्ट क्लास डेब्यू
सिराज में गेंदबाजी की प्रतिभा तो थी ही और उन्होंने कार्तिक उडुपा से कोचिंग लेने शुरू की और इसी दौरान 15 नवंबर 2015 को हैदराबाद के लिए उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और अपना पहला रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला। फिर 2 जनवरी 2016 को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के जरिए उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया। रणजी ट्रॉफी के पहले सीजन में वो ज्यादा प्रभावी तो नहीं रहे थे, लेकिन साल 2016-17 में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 18.92 की औसत से 41 विकेट लेकर हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
2018 में इंडिया ए टीम का बने हिस्सा
रणजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 के 7 मैचों में उन्होंने 23 विकेट लिए और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेदंबाज भी रहे। अक्टूबर 2018 में उन्हें देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया ए टीम में चुना गया फिर अगले साल यानी अक्टूबर 2019 में भी उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए इंडिया बी टीम का हिस्सा बनाया गया था। सिराज ने हर जगह अपनी गेंदबाजी का परचम लहराया और फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वो भारतीय चयनकर्ताओं की नजर में आ गए।
2017 में भारत के लिए किया डेब्यू
सिराज को आखिरकार अक्टूबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयनित किया गया और 4 नवंबर 2017 को उन्होंने भारत के लिए पहला टी20आई मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। अपने पहले टी20आई मैच में उन्होंने 4 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट केन विलियमसन के रूप में लिया। सिराज ने 15 जनवरी 2019 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया और फिर 26 दिसंबर 2020 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। फरवरी 2017 में ही आईपीएल में भी उनका डेब्यू हुआ था और उन्हें हैदराबाद की टीम ने 2.6 करोड़ में खरीदा था।