आजकल कोई भी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती है। इसके अपने फायदे और नुकसान हैं। कई बार इसका फायदा देखने को मिलता है तो कई बार कुछ ऐसी अफवाहें फैलती हैं जिसका असर बहुत खतरनाक हो सकता है। ऐसी ही सोशल मीडिया पर एक अफवाह ने उस वक्त क्रिकेट जगत को सकते में ला दिया जब अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद नबी की मौत की खबर वायरल होने लगी। इस अफवाह के चलते कई लोगों ने अपनी संवेदना भी प्रकट कर दी लेकिन बाद में नबी को खुद इन झूठी खबरों पर चुप्पी तोड़नी पड़ी।
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी खबरें उठीं कि मोहम्मद नबी की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है। जब इसकी जानकारी 34 वर्षीय ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को हुई तो उन्होंने एक ट्वीट करते हुए अपनी मौत की खबरों को झूठा बताया और कहा कि वे एकदम ठीक हैं। नबी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- अल्हम्दुलिल्लाह मैं एकदम ठीक हूं। एक खबर कुछ मीडिया आउटलेट्स पर मेरी मौत से जुड़ी चल रही है जो फेक है। धन्यवाद।
Dear friends,
Alhamdulillah I am all good, a news disseminated by some media outlets about my demise is FAKE. Thank you.— Mohammad Nabi (@MohammadNabi007) October 4, 2019
Some pictures from today’s practice match between Mis-e Ainak Knights and Bost Defenders ahead of SCL 2019 at Kabul Cricket Stadium.#SCL2019 #Shpageeza pic.twitter.com/vidSjqIhkR
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 4, 2019
उनके अलावा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्रेनिंग सेशन की भी तस्वीरें शेयर कीं जिसमें नबी अभ्यास करते दिख रहे हैं। नबी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वहीं टी-20 औ वनडे मुकाबले में नबी अपनी धारदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। नबी ने भारत के खिलाफ साल 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था, जो कि अफगानिस्तान टीम का पहला टेस्ट मैच था।