जब किसी इंसान के अंदर हौसला घर कर जाता है तो फिर मुश्किलें उसे हताश नहीं कर सकती हैं। वहीं, अगर किसी खिलाड़ी की बात करें तो जुनून ही उनके जीत का मंत्र होता है और उम्मीद नहीं छोड़ना ही उनकी आदत। ऐसा ही एक उदाहरण है क्रोएशिया के एमएमए फाइटर जोरान डोज्ड की जिन्होंने कहा कि वो इंजरी के चलते अपनी फाइट को पोस्टपोंड नहीं करेंगे और हल्क के साथ फाइट करेंगे जो 19 अक्टूबर को होनी है।
ये हादसा जोरान डोज्ड के साथ उस वक्त हुआ था जब वो अपने गांव में मक्के की फसल काट रहे थे। इसी बीच खबरों की मानें तो उनकी अंगूली मशीन के अंदर चली गई और छोटी वाली अंगूली कट गई। लेकिन जोरान डोज्ड ने पहले पूरी फसल काटी उसके बाद वो अस्पताल गए और अपना इलाज करवाया। इस दौरान उनकी छोटी वाली अंगूली का आधा हिस्सा जोड़ा नहीं जा सका।
इलाज के बाद जोरान डोज्ड ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस तरह की चोट उनके हौसले को नहीं डिगा सकती हैं और वो हर हाल में लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैं फाइट छोड़ने या पोस्टपोंड करने के बारे में सोच भी नहीं रहा हूं। बता दें कि उनकी लड़ाई ऑस्ट्रिया के तरहान से है जिसका उपनाम हल्क है। जोरान डोज्ड की बात करें तो अबतक एमएमए की 25 फाइट में उन्हें 11 में जीत हासिल हुई है तो 13 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मुकाबला ड्रा हुआ है।