MLC 2024: मेजर क्रिकेट लीग 2024 के चैलेंजर मुकाबले में सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स का सामना टेक्सास सुपर किंग्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में सेन फ्रांसिस्को ने फिन एलन की तूफानी शतकीय पारी के दम पर सुपर किंग्स को 10 रन से हरा दिया और फाइनल में पहुंच गई। ये मैच काफी करीबी रहा जिसमें सुपर किंग्स को 10 रन से हार मिली और इस टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। अब फाइनल में सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स का सामना वाशिंगटन फ्रीडम के साथ 28 जुलाई को होगा।

इस मुकाबले में सुपर किंग्स के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए और सुपर किंग्स को जीत के लिए 201 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए और मैच गंवा दिया। फिन एलन को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फिन एलन ने खेली शतकीय पारी

इस मैच में सुपर किंग्स के खिलाफ फिन एलन ने पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली और तगड़ी पारी खेली। उन्होंने 53 गेंदों पर 101 रन ठोक डाले और इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 9 चौके निकले। जोस इंग्लिश ने भी अपनी टीम के लिए तेज पारी खेली और 25 गेंदों पर 37 रन बना डाले जबकि हसन खान 15 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम के कप्तान कोरी एंडरसन 3 रन ही बना पाए जबकि सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

सुपर किंग्स ने दूसरी पारी में संघर्ष किया, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिला पाई। टीम के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने एक बार फिर से उपयोगी पारी खेली और 38 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कप्तान डुप्लेसिस ने 22 गेंदों पर 45 रन बनाए। जोशुआ ट्रॉम्प ने भी बेहतरीन पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए। सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए जुआनॉय ड्रिस्डेल ने 2 विकेट लिए।