Major League Cricket 2024: मेजर क्रिकेट लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में कप्तान स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ पारी और फिर रचिन रवींद्र और मार्को यानसेन की घातक गेंदबाजी के दम पर वाशिंगटन फ्रीडम ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 96 रन से हरा दिया और चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। स्मिथ की कप्तानी में वाशिंगटन फ्रीडम ने पहली बार मेजर क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम किया। वहीं सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को उप-विजेता के तौर पर संतोष करना पड़ा जिसकी कप्तानी कोई एंडरसन ने की थी।

इस मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कोरी एंडरसन की टीम का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि वाशिंगटन फ्रीडम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बना डाले और जीत के लिए 208 रन का टारगेट सैन फ्रांसिस्को को दिया। इसके बाद दूसरी पारी में सैन फ्रांसिस्को की टीम 16 ओवर में 111 रन पर आउट हो गई और उसका चैंपियन बनने का समना टूट गया।

स्मिथ और मैक्सवेल ने खेली दमदार पारी

वाशिंगटन फ्रीडम ने पहले बल्लेबाजी की थी और इस टीम के लिए ओपनिंग करने आए कप्तान स्टीव स्मिथ ने गजब की पारी खेल डाली। स्मिथ आम तौर पर टी20 के बल्लेबाज नहीं माने जाते हैं, लेकिन इस लीग के इस सीजन में उनका बल्ला खूब चला साथ ही साथ फाइनल में उनकी पारी दिलकश रही। इस मैच में उन्होंने 6 छक्के और 7 चौकों की मदद से 52 गेंदों पर 88 रन ठोक डाले। वहीं उनकी टीम की तरफ से मैक्सवेल ने भी अच्छी पारी खेली और 4 छक्के और एक चौके की मदद से 22 गेंदों पर 40 रन बनाए। स्मिथ को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रचिन रविंद्र और मार्को यानसेन ने की घातक गेंदबाजी

वाशिंगटन फ्रीडम ने फाइनल में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को जीत के लिए 208 रन का टारगेट दिया था, लेकिन ये टीम 111 रन पर आउट हो गई। सैन फ्रांसिस्को को इस स्कोर पर आउट करने में रचिन रविंद्र और मार्को यानसेन की गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा। रचिन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि यानसेन ने भी 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके। एंड्रयू टे को 2 विकेट मिले जबकि सौरव नेत्रवलकर और मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिए। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की तरफ से कार्मि ले रॉक्स ने नाबाद 20 रन की सबसे बड़ी पारी खेली जबकि कप्तान कोरी एंडरसन डक पर आउट हुए।