अमेरिका की मेजर क्रिकेट लीग के पहले सीजन का शुरुआती मुकाबला शुक्रवार को टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। यह मैच टेक्सास सुपर किंग्स के नाम रहा। टेक्सास सुपर किंग्स और आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रैंचाइजी एक ही है। फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स को पहली जीत दिलाने में पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद मोहसिन का अहम रोल रहा।
डेविड मिलर और कॉनवे ने जमाया अर्धशतक
टेक्सास सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में छह विकेट खोकर 181 रन बनाए। टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी खाता खोलने में नाकाम रहे। हालांकि कॉनवे की 55 और डेविड मिलर की 61 रन की तूफानी पारी के दम पर टीम का स्कोर 180 पार पहुंच गया। इन दोनों के अलवा मिचेल सैंटनर ने भी 21 रन की उपयोगी पारी खेली। लॉस एंजेलेस की ओर से अली खान, लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 और एडम जम्पा ने 1 विकेट लिया।
बिखर गई लॉस एंजेलेस की पारी
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही। टीम का 10 रन तक पहुंचता इससे पहले ही वह तीन विकेट खो चुकी थी। आंद्रे रसेल ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई साथी नहीं मिला। रसेल ने 34 गेंदों में 55 रन बनाए। अपनी इस पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा केवल जसकरन मल्होत्रा और सुनील नरेन ही दहाई का आंकड़ा छू सके।
मोहम्मद मोहसिन की घातक गेंदबाजी
लॉस एंजेलेस की बल्लेबाजी की कमर तोड़ने में यह करने में पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद मोहसिन की घातक गेंदबाजी का रोल रहा। इस खिलाड़ी ने तीन ओवर के स्पेल में केवल 8 रन दिए और चार विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 2.70 का रहा। मोहसिन ने चार में से तीन बल्लेबाजों को बोल्ड किया। मोहसिन ने एडम जैम्पा, कॉर्न ड्राइ, लॉकी फर्ग्यूसन के अलावा सुनील नरेन का विकेट हासिल किया।