महान धावक मिल्खा सिंह ने पिछले साल एशियाई खेलों के दौरान पदक वितरण समारोह में कांस्य पदक लेने से इनकार करने के लिए शुक्रवार को महिला मुक्केबाज सरिता देवी की आलोचना की और कहा कि उनके इस कदम से देश का नाम खराब हुआ है।

1960 के रोम ओलंपिक खेलों में मामूली अंतर से कांस्य पदक चूकने वाले पूर्व धावक ने कहा कि खिलाड़ियों को हर कीमत पर देश का सम्मान बनाए रखना चाहिए।

उन्होंने यहां गेल (गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘उनके (सरिता) इस कदम से देश का नाम खराब हुआ और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। वह भले ही (निर्णायकों के फैसले से) आहत हुई होंगी लेकिन उन्हें पदक मंच पर पदक लेने से इनकार नहीं करना चाहिए था।’

‘फलाइंग सिख’ के नाम से मशहूर 86 वर्षीय मिल्खा ने कहा, ‘इस तरह से उनका विरोध जताना सही नहीं था। विरोध दर्ज कराने के लिए वहां कोच और अधिकारी थे। किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है कि वह अपने देश का नाम खराब ना करे।’