अपने समय में बॉक्सिंग के रिंग में राज करने वाले माइक टायसन ने अपनी जिंदगी का काला सच उजागर किया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि हैवीवेट बॉक्सिंग में नाम कमाने के बाद वे संबंध बनाने और पार्टी करने में बेहिसाब दौलत खर्च करते थे। गरीब बचपन से लेकर शानदार करियर बनाने वाले 53 साल के टायसन ने स्वीकार किया कि उन्हें पता ही नहीं था कि प्रसिद्धि और दौलत को कैसे सहेज कर रखना है।
टायसन अपने लंबे करियर के दौरान 58 बार पेशेवर बॉक्सिंग के रिंग में उतरे और 50 बार जीत का सेहरा बांधने में सफल रहे। हालांकि, वे दुष्कर्म के भी दोषी पाए गए और 6 साल जेल की सजा भी हुई। अपने विवादास्पद अतीत को उजागर करते हुए टायसन ने स्वीकार किया कि उनकी जिंदगी में खालीपन था और उन्हें सहारे की जरूरत थी। वे पैसे के दम पर सबकुछ खरीदना चाहते थे।
अपने YouTube शो पर बोलते हुए अमेरिका के इस पूर्व बॉक्सर ने कबूल किया, ‘जब मैं युवा था तब मैं एक पैसे वाला जानवर था। पैसे देकर महिलाओं से संबंध बनाना चाहता था। हर किसी के साथ पार्टी करना और किसी की भी मां, बहन और चचेरी बहन के साथ संबंध बनाने को आतुर रहता था। मैं पागल था। मैं बहुत उदास था और मुझे नहीं पता था कि मैं कितना उदास हूं। मैंने लड़कियों के लिए बहुत सारी कारें भी खरीदीं थीं।’
2013 में अपनी आत्मकथा में उन्होंने स्वीकार किया था, ‘मेरा ध्यान शराब पीने, भोजन करने और महिलाओं से संबंध बनाने पर रहता था।’ हालांकि, रिंग को अलविदा कह चुके इस बॉक्सर ने अब खुद में सुधार होने का दावा किया है। टायसन का कहना है, ‘मैंने खुद को सबसे बड़ी शक्ति (ईश्वर) को खुद को समर्पित कर दिया है। मैंने उनसे कहा कि मेरी मदद करिए। मैं और कुछ नहीं कर सकता। मेरा मार्गदर्शन करें। ईश्वर या जो कोई भी आप हो। मुझे नहीं पता कि क्या करना है…।’