क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी एशेज टेस्ट तीन दिन के भीतर खत्म हो सकता है ।
इस मैच के बाद संन्यास लेने जा रहे क्लार्क ने कहा कि ओवल की पिच हरी भरी है जिससे उनके बल्लेबाजों को पूरी सीरिज में परेशानी आई है ।
उन्होंने सिडनी डेली टेलीग्राफ में अपने कालम में लिखा ,‘‘ ओवल की पिच अब तक की सबसे हरी भरी है और मुझे लगता है कि इस पर मैच तीन दिन में खत्म हो जायेगा ।’
उन्होंने कहा ,‘‘ इस बार मैच का परिणाम अपने पक्ष में करने का जिम्मा हमारा है । इसके लिये हालांकि काफी मेहनत करनी होगी।’ क्लार्क ने कहा ,‘ पहले दो टेस्ट की पहली पारी में हमारी बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि हम दबाव से उबर ही नहीं सके । हमें जुझारूपन दिखाना होगा और आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है ।’’
क्लार्क को पांचवां टेस्ट तीन दिन में खत्म होने की उम्मीद
क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी एशेज टेस्ट तीन दिन के भीतर खत्म हो सकता है ।
Written by भाषा
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा खेल समाचार (Khel News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 20-08-2015 at 21:30 IST