हजारों की तादाद में क्रिकेटप्रेमियों ने आज फिलीप ह्यूज को नम आंखों से अंतिम विदाई दी और जब मर्मस्पर्शी श्रृद्धांजलि पढे गए तो वहां मौजूद आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क समेत तमाम लोग अपने आंसूओं पर काबू नहीं रख पाए।

माइकल क्लार्क ने कहा ,‘‘ फिलीप की खेलभावना हमेशा खेल का हिस्सा रहेगी और उस खेल के रक्षक की भूमिका निभायेगी जिसे हम सभी प्यार करते हैं । हमें इससे सीखना होगा ।’’

उन्होंने आंसू पोछते हुए कहा ,‘‘ ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे मेरे भाई ।’’

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले 408वें क्रिकेटर बनने तक का उसका सफर प्रेरक रहा । क्रिकेट का दिल दर्द में डूबा है लेकिन धड़कना बंद नहीं होगा । अगले हफ्ते एडीलेड में फिर खेल होगा और इसके अलावा .. फिलीप ह्यूज हमेशा 63 रन पर नाबाद रहेगा ।’’

फिलीप के भाई बहन ने भी उसे भावभीनी श्रृद्धांजलि दी । उसकी बहन मेगान ने कहा ,‘‘ मुझे गर्व है कि तुम मेरे भाई, मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे हीरो थे । तुम्हारी मौजूदगी का अहसास उन लोगों को हमेशा होगा जो तुमसे प्यार करते हैं । मैं इस बात को हमेशा याद रखूंगी कि तुम अपने कैरियर और जीवन में तरक्की करते हुए भी कभी नहीं बदले ।’’

उसके भाई जासन ने कहा ,‘‘ मुझे तुमसे बेहतर छोटा भाई नहीं मिल सकता था । छोटी उम्र से ही यह लगने लगा था कि तुम हमारे राक स्टार बनोगे । मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैं तुम्हे अंतिम विदाई दे रहा हूं । हमारे बचपन की यादों को हमेशा सहेजकर रखूंगा । घर के अहाते में हमारे क्रिकेट मैच जिनमें तुम हमेशा जीतते थे और कई दिन तक बल्लेबाजी करते थे ।’’

आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट भी अंतिम संस्कार में मौजूद थे । उनके अलावा पूर्व खिलाड़ियों ग्लेन मैकग्रा, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली और राड मार्श ने भी प्रार्थना और शवयात्रा में हिस्सा लिया ।