Mexico vs Sweden, FIFA World Cup 2018:  दूसरे हाफ में किए गए शानदार गोलों के दम पर स्वीडन ने एकातेरिनबर्ग एरिना स्टेडियम में बुधवार को ग्रुप-एफ के मैच में मेक्सिको को 3-0 से करारी शिकस्त देकर फीफा विश्व कप के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया। स्वीडन चौथी बार नॉकआउट दौर में पहुंचा है। स्वीडन के लिए लुडविग ऑगिस्टनसन ने 50वें और कप्तान आंद्रेस ग्रांक्वैस्ट ने 62वें मिनट में गोल किए। उसका एक गोल मेक्सिको के एडसन अल्वारेज की ओर से आत्मघाती गोल के रूप में 74वें मिनट में हुआ।

स्वीडन के तीन मैचों में अब छह अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर है। वहीं इस हार के बावजूद मेक्सिको छह अंक के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान के साथ अगले दौर में पहुंच गई है, जबकि दक्षिण कोरिया से 0-2 से हारकर मौजूदा चैंपियन जर्मनी बाहर हो गई है। जर्मनी और कोरिया के तीन-तीन अंक रहे। मैच के शुरू के 13 सेकेंड बाद ही मेक्सिको के हिर्विग लोजानो को येलो कार्ड थमा दिया गया जो कि विश्व कप के इतिहास में सबसे जल्दी दिया गया येलो कार्ड है। मुकाबले के 26वें मिनट में स्वीडन के सेबेस्टियन लार्सन को भी येलो कार्ड मिला।

स्वीडन को मुकाबले के 29वें मिनट में पेनाल्टी मिली लेकिन वीएआर लेने के बाद इसे खारिज कर दिया गया। हालांकि स्वीडन ने आपना आक्रामण जारी रखा और गोल करने के प्रयास जारी रखे। पहले हाफ में दो मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ने के बाद भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी और पहला हाफ गोलरहित रहा। दोनों टीमों ने पहले हाफ में कोई बदलाव नहीं किया।

दूसरे हाफ में 50वें मिनट में स्वीडन को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब ऑगिस्टनसन ने बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। ऑगिस्टनसन का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय गोल है।

इसके बाद 62वें मिनट में स्वीडन को पेनाल्टी मिली, जिसे कप्तान आंद्रेस ग्रांक्वैस्ट ने नेट में डालकर टीम की बढ़त 2-0 कर दिया। टूर्नामेंट में यह दूसरी बार है जब ग्रांक्वैस्ट ने पेनाल्टी को गोल में तब्दील किया है।

मैच में वापसी करने की भरपूर कोशिश में लगी मेक्सिको को 70वें मिनट में फ्री किक मिला लेकिन एडसन अल्वारेज इसे गोल में नहीं डाल सके। 74वें मिनट में हालांकि उन्होंने आत्मघाती गोल कर स्वीडन को तीसरा गोल तोहफे के रूप में दे दिया। टूर्नामेंट का यह सातवां आत्मघाती गोल है। वर्ष 1994 में अमेरिका में हुए विश्व कप के बाद से यह पहली बार है जब स्वीडन ने विश्व कप के किसी एक मैच में तीन गोल किए हैं।

[show_fifa_scorecard id=’22015′]

Live Blog

19:39 (IST)27 Jun 2018
पहले 8 मिनट तक कोई गोल नहीं

मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच के पहले 8 मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी है। पिछले मैच में जर्मनी के हाथों आखिरी क्षणों में गोल गंवाने के कारण ‘करो या मरो’ की स्थिति में पहुंचे स्वीडन को विश्व कप के नॉकआउट में पहुंचने के लिये अच्छी फार्म में चल रहे मैक्सिको पर कम से कम दो गोल के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।

19:16 (IST)27 Jun 2018
टीमें:
19:09 (IST)27 Jun 2018
लापरवाही नहीं बर्तेगा मैक्सिको

मैक्सिको की कोशिश इस मैच में स्वीडन को हराकर ग्रुप स्तर पर नौ अंकों के साथ शीर्ष पर बने रहने की होगी। वह भले ही अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर चुकी हो, लेकिन स्वीडन के खिलाफ मैच में किसी तरह की लापरवाही नहीं करेगी। 

18:58 (IST)27 Jun 2018
आसान नहीं स्वीडन के लिए मुकाबला

स्वीडन के लिए यह मैच उसके लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि मेक्सिको अपनी एक भी मैच नहीं हारी है और इससे साफ जाहिर होता है कि उसके डिफेंस को तोड़ना आसान नहीं है। 

18:46 (IST)27 Jun 2018
नॉकआउट दौर में प्रवेश कर चुका है मैक्सिको

मुकाबला 45 मिनट में शुरू होने जा रहा है। तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में नॉक आउट दौर में पहले ही प्रवेश कर चुकी मैक्सिको के खिलाफ जीत के लिए स्वीडन को अपने डिफेंस और अटैक दोनों को मजबूत कर मैदान पर उतरना होगा।

18:35 (IST)27 Jun 2018
स्वीडन का डिफेंस बेहतरीन

स्वीडन को मेक्सिको के खिलाफ न केवल मैच में अधिक से अधिक गोल कर जीत हासिल करनी है, बल्कि मेक्सिको को एक भी गोल करने का मौका नहीं देना। ताकि गोल अंतर के कारण उसकी उम्मीदों पर पानी न फिरे। स्वीडन का डिफेंस दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेले गए मैच में अच्छा था और मौजूदा विजेता जर्मनी को दूसरे ग्रुप मैच में उसने अच्छी टक्कर दी थी। 

18:28 (IST)27 Jun 2018
एक ही नाव पर सवार स्वीडन-जर्मनी

स्वीडन और जर्मनी एक ही नाव पर सवार हैं। ऐसे में दोनों टीमों के मैचों के परिणामों को देखा जाएगा। इस पर भी अगर अपने अंतिम ग्रुप मैचों के बाद दोनों टीमें अंकों और गोल अंतर के आधार पर बराबर रहती हैं, तो जर्मनी और स्वीडन के बीच खेले गए मैच की विजेता टीम अंतिम-16 दौर में कदम रख लेगी। 

18:21 (IST)27 Jun 2018
स्वीडन :

गोलकीपर : रोबिन ओल्सन, कोर्ल जोहान जॉनसन, क्रिस्टोफर नोर्डेल्ट

डिफेंडर : मिकाएल लुस्टिग, विक्टर लिंटेलोफ, आंद्रेस ग्रांक्वैस्ट, मार्टिन ओल्सोन, लुडविग ऑगिस्टनसन, फिलिप हेलांडर, एमिल क्राफ्थ, पोंटस जानसन

मिडफील्डर : सेबेस्टियन लार्सन, एल्बिन एकडल, एमिल फोर्सबर्ग, गुस्ताव स्वेनसन, ऑस्कर हिल्जेमार्क, विक्टर क्लासेन, मार्कस रोहदेन, जिमी दुरमाज 

फॉरवर्ड : मार्कस बर्ग, जॉन ग्वीडेटी, ओला तोइवोनेन और किएसे थेलिन। 

18:17 (IST)27 Jun 2018
मेक्सिको :

गोलकीपर : जोस कोरोना, अल्फ्रेडो तलावेरा, ग्वीलमेरो ओचोआ

डिफेंडर : हुगो अयाला, कार्लोस साल्सेडो, राफेल माक्र्वेज, हेक्टर मोरेनो, हेक्टर हरेरा, एडसन अल्वारेज

मिडफील्डर : एरिक ग्वीटीरेज, जोनाथन डोस सांतोस, मिगुएल लायुन, गियोवानी डोस सांतोस, जेसस कोरोना, आंद्रेस ग्वारडाडो, जेवियर एक्वीनो, जेसस गेलाडरे

फॉरवर्ड : मार्को फाबियान, राउल जिमेनेज, कार्लोस वेला, जेवियर हनार्देज, ओरिबे पेराल्टा और हिर्विग लोजानो