Melbourne Renegades vs Sydney Sixers 2nd Semi-Final , MLR vs SYS T20 :  बिग बैश लीग (बीबीएल) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्‍सर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी सिक्सर्स को तीन विकेट से हरा फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए कप्तान एरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। फिंच के अलावा डैनियल क्रिस्चियन ने आतिशी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्‍सर्स ने डेनियल ह्यूज और जोश फिलिप के शानदार अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर रन बनाए थे जिसे मेलबर्न ने 195 ओवर मैं हासिल कर लिया। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को मेलबर्न स्‍टार्स ने होबार्ट हरिकेन्‍स को छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। होबार्ट की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए। मेलबर्न स्‍टार्स के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल 43*(33) की पारी खेलकर मेलबर्न स्‍टार्स को जीत दिला दी। अब 19 फरवरी को मेलबर्न स्‍टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स एक दूसरे से फाइनल में भिड़ेंगे।

 

Live Blog

18:21 (IST)15 Feb 2019
मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी सिक्सर्स को तीन विकेट से हराया


कप्तान एरोन फिंच और डेनियल क्रिश्चियन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी सिक्सर्स को तीन विकेट से हरा बिग बैश लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

16:55 (IST)15 Feb 2019
मेलबर्न रेनेगेड्स को जीत के लिए 33 गेंद पर चाहिए 54 रन

अच्छी शुरुआत मिलने के बाद मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी बीच में लड़खड़ा गई। रेनेगेड्स ने 15.3 ओवर में रन 128 बना लिए हैं। क्रीज पर एरोन फिंच और टॉम कूपर खेल रहे हैं।

16:30 (IST)15 Feb 2019
फिंच और कैमरून व्हाइट ने तीसरे विकेट के लिए की साझेदारी

फिंच और कैमरून व्हाइट ने तीसरे विकेट के लिए जोड़े 33 रन। मेलबर्न रेनेगेड्स ने 9 ओवर में बनाए 83 रन।

16:18 (IST)15 Feb 2019
मेलबर्न रेनेगेड्स ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर बनाए 55 रन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर कैमरून व्हाइट (6) और एरोन फिंच (11)रन बनाकर खेल रहे हैं।

15:34 (IST)15 Feb 2019
सिडनी सिक्‍सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स के सामने रखा 181 रनों का लक्ष्य

सलामी बल्लेबाज डेनियल ह्यूज (52) और जोश फिलिप (52) के शानदार अर्धशतक की मदद से सिडनी सिक्‍सर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर बनाए 180 रन

15:15 (IST)15 Feb 2019
सिडनी सिक्‍सर्स का दूसरा विकेट गिरा, डेनियल ह्यूज अर्धशतक लगाकर आउट

कैमरन ब्वायस ने दिलाई मेलबर्न रेनेगेड्स को दूसरी सफलता। डेनियल ह्यूज अर्धशतक लगाकर आउट हुए। ह्यूज ने 32 गेंदों में 2 सिक्स और 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाए।

14:51 (IST)15 Feb 2019
सिडनी सिक्सर्स का पहला विकेट गिरा, जोश फिलिप अर्धशतक लगाकर आउट

कैमरन ब्वायस ने दिया सिडनी सिक्सर्स को पहला झटका, जोश फिलिप अर्धशतक लगाकर आउट हुए। फिलिप ने 31 गेंदों में एक सिक्स और 7 चौकों की मदद से 52 रन बनाए।

14:01 (IST)15 Feb 2019
मेलबर्न रेनेगेड्स ने जीता टॉस

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को मेलबर्न स्‍टार्स ने होबार्ट हरिकेन्‍स को हराया। वहीं दूसरे मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।

12:49 (IST)15 Feb 2019
कैमरून व्हाइट से होगी बड़ी उम्मीदें

मेलबर्न की टीम ने मोहम्मद नबी की जगह टीम में कैमरून व्हाइट को शामिल किया है। इससे टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी। व्हाइट को अगर आज होने वाले मुकाबले में खेलने का मौका मिलता है तो वह टीम के लिए अहम रोल प्ले कर सकते हैं।  

11:53 (IST)15 Feb 2019
फॉर्म में लौटना चाहेंगे फिंच

एरोन फिंच के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में वो टीम के लिए एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। दोनों ही टीमों इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगे। 

11:17 (IST)15 Feb 2019
टीम में खलेगी मोहम्मद नबी की कमी

पिछली बार जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तो अफगानिस्‍तान के ऑलराउंडर मोहम्‍मद नबी ने मैच में चार विकेट निकाल जीत में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद नबी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।