6 बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने रविवार को इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में 23वें प्रेजिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नमेंट के 51 किग्रा फाइनल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंक्स को 5-0 से हराकर मेरी कॉम ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। इससे पहले मैरी कॉम ने मई महीने में हुए इंडिया ओपन में भी गोल्ड मेडल जीता था। मैरी कॉम ने खुद का परीक्षण करने के उद्देश्य के तहत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लिया था, ताकि वह विश्व चैम्पियनशिप से पहले कुछ बाउट खेल सकें, जो सात से 21 सितंबर तक खेली जाएगी। मैरी कॉम ने पिछले साल दिल्ली में छठा विश्व खिताब जीता था।

बता दें कि रूस में 7 सितंबर से 21 सितंबर तक वुमन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन होगा। इसके साथ ही मैरी कॉम की नजर 2020 टोक्यो ओलिंपिक पर भी होगी। वह वहां के लिए क्वॉलिफाई होना चाहेगी। एशियन गेम्स में मैरी के नाम गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल है।