पांच बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकीं मेरी कॉमरियो ऑलंपिक 2016 में अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा पाएंगी। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री देने से मना कर दिया। एआईबीए के कृष्ण नर्सी ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि रियो ओलंपिक्स में मेरी कॉम को वाइल्ड कार्ड एंट्री देने से इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने इंकार कर दिया।
क्वॉलीफायर के जरिए ओलंपिक का टिकट नहीं मिलने के बाद भारत की ओर से उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री की मांग की थी। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कहा कि भारत पिछले दो खेलों में भारत के आठ या उससे और ज्यादा बॉक्सर थे। कमेटी ने कहा उन देशों को कार्ड मिलते हैं, जिनके पिछले दो गेम्स में आठ से ज्यादा बॉक्सर ना खेले हों।
Mary Kom denied wild card entry into #RioOlympics by International Olympic Committee: Chairman of AIBA ad-hoc committee Kishan Narsi.
— ANI (@ANI_news) June 23, 2016
मेरी कॉम बॉक्सिंग मेडल जीतने वालीं पहली भारतीय महिला मिली बनीं थी, जब उन्होंने लंदन गेम्स में ब्राउंज जीता था।