ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिला है। सिडनी ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में तो ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने ने इतिहास रच दिया। कमाल की लय में दिख रहे लाबुशाने ने साल 2020 का पहला दोहरा शतक जड़कर अपने करियर की पहली टेस्ट डबल सेंचुरी भी ठोक दी है। इस दोहरे शतक के साथ ही लाबुशाने ने सर डॉन ब्रेडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में दिख रहे लाबुशाने इन दिनों लगातार बल्ले से कहर बरपा रहे हैं। सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लाबुशाने ने बेहतरीन दोहरा शतक बनाया। इस एक दोहरे शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 454 रन का स्कोर खड़ा किया है। लाबुशाने ने अपनी इस पारी में 19 चौके और एक कमाल का छक्का भी लगाया है। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 63 रनों की शानदार पारी खेली है।
इस दोहरे शतक के साथ ही लाबुशाने ने ब्रैडमैन को पीछे छोड़ते हुए 5 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं। लाबुशाने ने 7 पारियों में कुल 837 रन बनाए हैं जबकि ब्रैडमैन के नाम 9 पारियों (साल 1936-37) में 810 रन का रिकॉर्ड था। इससे पहले उन्होंने 6 पारियों (साल 1931-32) में 816 रन भी बनाए थे।
स्मिथ से भी निकले आगेः टेस्ट क्रिकेट में औसत की बात करें तो इस मामले में डॉन ब्रेडमैन सबसे आगे हैं जिन्होंने 99.94 के औसत से रन बनाए हैं। वहीं, स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की बात करें तो उनका औसत 62.84 का है। लेकिन अब लाबुशाने ने 63.63 के औसत से रन बनाए हैं और स्मिथ को पीछे धकेल दिया है। खास बात है कि स्मिथ के चोटिल होने के चलते ही लाबुशाने को टीम में जगह मिली थी। लेकिन, अपनी शानदार लय के चलते आज वह टीम के खास खिलाड़ी बन गए हैं।