रूस की तीसरी वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा ने पैर की चोट के कारण अमेरिकी ओपन से नाम वापिस ले लिया जिससे शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स की कैलेंडर वर्ष ग्रैंडस्लैम की राह आसान हो गई है।

अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट निदेशक डेविड ब्रीवर ने शारापोवा के नहीं खेलने की घोषणा की। इससे रूस की डारिया कासात्किना को मौका मिल गया।

शारापोवा ने ट्विटर पर लिखा,‘‘मैं इस साल अमेरिकी ओपन नहीं खेल सकूंगी। मैने पूरी कोशिश की लेकिन समय पर्याप्त नहीं था।’

अमेरिकी ओपन के ड्रा में सेरेना के लिये सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी शारापोवा थी। सेरेना की नजरें पहला कैरियर ग्रैंडस्लैम वर्ष खिताब पूरा करने पर है। स्टेफी ग्राफ ने 1988 में यह कमाल किया था।