टी10 क्रिकेट लीग के तीसरे प्लेऑफ मैच में पंजाबी लेजेड्स को 14 रनों से हराकर मराठा अरेबियंस ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में मराठा अरेबियंस के प्लेयर रिली रोसो मैच के हीरो रहे। इस टूर्नामेंट में रोसो गजब की लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने हर मैच में रन बनाए है और अपनी टीम को जीत दिलाया है। पंजाबी लेजेड्स के खिलाफ भी मैन ऑफ द मैच रोसो ही रहे। पंजाबी लेजेंड्स के कप्तान मिसबाह उल हक ने टॉस जीतकर मराठा अरेबियंस को बल्लेबाजी का न्योता दिया। अरेबियंस की तरफ से रोसो ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 18 गेंदों में ही पचास रन बना डाले। अपनी 67 रन की पारी में रोसो ने 27 गेंदों का इस्तेमाल किया। इस दौरान उन्होंने 6 लंबे-लंबे छक्के भी जड़े। मराठा अरेबियंस की पूरी टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन बनाए।

10 ओवर में 131 रन का पीछा करने उतरी पंजाबी लेजेड्स की शुरुआत खराब रही। टीम के अनुभवी बल्लेबाज उमर अकमल जल्द ही आउट हो गए। अकमल के आउट होने के बाद ल्यूक रॉन्की और शोएब मलिक ने कुछ समय तक पारी को संभाला। दोनों ने टीम के लिए 50 से ऊपर रनों की साझेदारी भी की। लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए यह साझेदारी काफी नहीं थी।
इसके बाद पंजाबी लेजेड्स की पूरी टीम 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। इस तरह मराठा अरेबियंस ने 14 रनों से यह मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली।

