Paris Olympic: भारत की स्टार 22 साल की महिला शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में कमाल कर दिया और शूटिंग इवेंट में भारत के लिए दो मेडल जीते। मनु ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता जबकि दूसरा पदक उन्होंने अपने पार्टनर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में देश के लिए जीता। इन दो पदक के साथ मनु किसी एक ओलंपिक सीजन में भारत के लिए दो पदक जीतने वाली पहली पहली महिला शूटर बनीं।

मनु ने कहा- मेरे से गुस्सा मत होना

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर को अब महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेना है, लेकिन इससे पहले उन्होंने एक भावुक अपील देशवासियों से की। मनु ने दो पदक जीतने के बाद साफ तौर पर कहा कि ये मेडल पूरे देश के लिए है और वो इस उपलब्धि को हासिल करके काफी खुश हैं, अगर मैं तीसरे इवेंट में देश के लिए मेडल नहीं जीत पाऊं तो प्लीज आप मेरे से गुस्सा मत होना। मनु भाकर ने ये बातें स्पोर्ट्सस्टार से करते हुए कहीं।

तीसरा पदक भी जीतने की करूंगी कोशिश

मनु भाकर ने दूसरा पदक जीतने के बाद जीयो सिनेमा से बात की और उनके साथ सरबजोत भी मौजूद थे। मनु भाकर ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और मुझे देश के लिए दो पदक जीतने का मौका मिला उसके लिए मैं ग्रेटफुल हूं। आगे मुझे एक और इवेंट में हिस्सा लेना है और मैं पदक जीतने की कोशिश करूंगी। आप सभी दुआ करिएगा कि मैं जीत सकूं और मैंने जो मेडल जीता है उसके लिए आपने जो सपोर्ट और प्यार दिया उसके लिए आभारी हूं। (उन्होंने मेडल दिखाते हुए कहा कि ये हम सभी के लिए है, थैंक्यू)

इंटरनेशनल लेवल पर मनु जीत चुकी हैं 34 पदक

मनु भाकर ने जब पहली बार 18 साल की उम्र में टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था तब वो खाली हाथ लौटी थीं, लेकिन पेरिस में वो नहीं उनका गन बोल रहा है। मनु अब तक पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीत चुकी हैं और 22 साल की मनु के नाम पर अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 34 पदक हो चुके हैं। ओलंपिक में दो मेडल जीतने के साथ-साथ वो आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 9 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज भी जीत चुकी हैं जबकि यूथ ओलंपिक में वो गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। मनु भाकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता है। एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उनके नाम पर गोल्ड मेडल दर्ज है।