भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर इन दिनों अपनी ओलंपिक सफलता का जश्न मना रही है। चाहे कोई इवेंट हो, फेशन शो या मैग्जीन का कवर, मनु भाकर हर जगह नजर आ रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट वायरल हो रहा है। यह पोस्ट मनु के अकाउंट से हुआ या नहीं यह तो साफ नहीं है कि लेकिन इस पोस्ट को लेकर हंगामा मच गया है।
मनु भाकर के पोस्ट से मचा बवाल
सोशल मीडिया पर मनु भाकर के ट्विटर अकाउंट के पोस्ट की तस्वीर वायरल हो रही है। इस पोस्ट में मनु ने लिखा, ‘मुझे बताएं, क्या मैं ध्यानचंद खेल रत्न के लायक हूं।’ ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड भारत में खिलाड़ियों को दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है। मनु भाकर को अब तक यह अवॉर्ड नहीं मिला है।
मनु भाकर को किया गया ट्रोल
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मनु ने ट्रोल होने के बाद यह पोस्ट डिलीट कर दिया। मनु को इस पोस्ट के लिए ट्रोल किया जा रहा है। कुछ का कहना है कि मनु को इस तरह की बातों से बचना चाहिए। वहीं का कुछ का कहना है कि यह ट्वीट मनु के मैनेजर या किसी और शख्स से किया। कुछ ने यह भी कहा कि मनु का अकाउंट हैक करने की भी कोशिश की गई है।
मनु भाकर ने दिखाया जलवा
मनु भाकर ने हाल ही फैशन शो में भी जलवा दिखाया था। वह लैकमे फैशन वीक में रैंप वॉक करती नजर आई थी। यह पहला मौका था जब मनु भाकर किसी फैशन शो में नजर आईं। इस फैशन शो में मनु भाकर खूबसूरत और स्टायलिश आउटफिट में दिखीं। इसके अलावा मनु हाल ही में कई मैग्जीन के कवर्स पर भी नजर आई थी।
भारतीय युवा निशानेबाज मनु ने अगस्त में पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया था। उन्होंने इन खेलों में दो मेडल जीता था। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया था।
