क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बीच प्यार होना कोई नई बात नहीं है। कई क्रिकेटर्स ने बी-टाउन की एक्ट्रेसेज को डेट किया है। इनमें से कुछ का रिश्ता शादी के पवित्र बंधन में बंध गया तो कुछ के बीच अब भी डेटिंग की खबरें हैं। अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, सागरिका घाटगे- जहीर खान, हेजल कीच-युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या और नताशा जैसे कई और कपल्स हैं जो शादी कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी हैं जिनके बीच प्यार तो हुआ लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंच सकी। बहरहाल, यहां हम पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लेकर चर्चा कर रहे हैं। गावस्कर को एक सिंपल सी फैन से पहली नजर में प्यार हो गया था लेकिन बी-टाउन में एक एक्ट्रेस भी उन्हें बेहद पसंद करती थी।
जी हां, यह बात खुद उस एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बयां की है। वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित हैं जिनका दिल कभी गावस्कर के लिए धड़कता था। एक इंटरव्यू में माधुरी ने कहा था, ”मैं गावस्कर के पीछे भागना चाहती थी और उनके सपने देखती थी।”
इतना ही नहीं उन्होंने गावस्कर की पर्सनालिटी की भी खूब तारीफ की थी। बकौल माधुरी गावस्कर बहुत सेक्सी हैं। जिस वक्त धक धक गर्ल के दिल में अपने पसंदीदा क्रिकेटर के लिए प्यार वाले फूल खिल रहे थे तब उनकी उम्र 25 साल और गावस्कर 43साल के थे। दोनों की उम्र में 18 साल का गैप था। उस वक्त गावस्कर क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे। ऐसे में माधुरी का प्यार सिर्फ शब्दों में सिमट कर रह गया। क्योंकि उनसे पहले ही गावस्कर एक सिंपल सी फैन को अपना दिल दे बैठे थे।
England vs West Indies 1st Test Day 4, Live Cricket Score Online updates:
माधुरी और गावस्कर साल 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मिले थे। इस मुलाकात की तस्वीर भी दोनों ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। बहरहाल, अब माधुरी अपने NRI पति और बच्चों संग खुश हैं। गावस्कर भी अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। ये दोनों ही नामचीीन चेहरे अपने-अपने फील्ड में सक्रिय हैं।

