आईसीसी विश्वकप 2019 के फाइनल मैच में इंग्लैंड -न्यूजीलैंड के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। क्रिकेट का मदीना कहे जाने वाले लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पहली बार मेजबान इंग्लैंड ने विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया। हालांकि, इस मैच का फैसला जीत-हार से नहीं बल्कि ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम के आधार पर किया गया। दो बार मैच टाई होने के बाद इस बात का फैसला किया गया कि आखिर चैंपियन कौन होगा। एक ऐसा मैच जिसकी उम्मीद शायद किसी को भी नहीं थी। आखिरी गेंद तक किसी को नहीं पता था कि आखिर ट्रॉफी किधर जाएगी। यहां तक कि परिणाम की घोषणा के बाद भी लोग गफलत में हैं कि आखिर कौन जीता। इंग्लैंड या फिर न्यूजीलैंड जिसने कमाल का प्रदर्शन किया। इन सारी बातों पर विमर्श का दौर जारी है, लेकिन लार्ड्स ऐसे कई ऐतिहासिक मुकाबलों का गवाह रहा है जिसका जिक्र आज भी लोगों के जेहन में आता रहता है।

तीसरा फाइनल जो टाई हुआः वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा ये केवल तीसरा फाइनल मुकाबला था जो टाई हुआ है। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बी एंड एच वर्ल्ड सीरीज कप का फाइनल 1984 में टाई हुआ था। उसके बाद साल 2005 में नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल मैच टाई हुआ था जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। मजेदार बात यह है कि वह मुकाबला भी लॉर्ड्स में खेला गया था। लॉर्ड्स बड़े मुकाबलों का मैदान है और क्रिकेट का यह मक्का आज भी इस खेल को जीवंत बनाने में अपनी भूमिका अदा कर रहा है।

जब विश्वकप का सेमीफाइनल हुआ था टाईः यह पहला मौका था जब विश्वकप मैच का फाइनल टाई हो गया हो। लेकिन 1999 में एक बार सेमीफाइनल मैच टाई हो गया था, जिसका जिक्र लोग आज भी करते हैं। ये मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1999 के विश्व कप में खेला गया था। यह मुकाबला भी इंग्लैंड में खेला गया था जिसमें दोनों टीमों ने 213-213 रन बनाए थे लेकिन बेहतर रिकॉर्ड के आधार पर कंगारू टीम फाइनल में पहुंची थी और बाद में उसने पाकिस्तान को मात देकर वह विश्व कप भी जीता था।