भारतीय बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन से काफी दुखी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। गुट्टा ने एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में ज्वाला गुट्टा बर्तन धोते नजर आ रही हैं। लोग उनके वीडियो को देख लिख रहे हैं कि Good Job…एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान गुट्टा ने बताया कि लॉकडाउन लवर्स पर भी भारी पड़ रहा है। मैं अपने बॉयफ्रेंड से पिछले 3 सप्ताह से नहीं मिल पाई हूं। ज्वाला के बॉयफ्रेंड खेल की दुनिया से नहीं बल्कि इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। वह साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता विष्णु विशाल हैं।
गुट्टा ने TOI को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अपने पेरेंट्स और छोटी बहन इंसी के साथ हैदराबाद में अपने घर पर हूं। वास्तव में मैं फरवरी की शुरुआत से लॉकडाउन की तैयारी कर रही हूं। दरअसल, मेरे चाचा, जो शंघाई में रहते हैं, ने हमें कोरोनो वायरस से लड़ने के दौरान उनके बारे में सब कुछ बताया था। इसलिए मैं मानसिक रूप से उस तरह की घटना के लिए तैयार थी।’
आगे बातचीत में ज्वाला ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा कि वे पिछले दो साल साउथ इंडियन स्टार को डेट कर रही हैं। लॉकाउन के चलते दोनों को लंबे समय तक एक दूसरे से दूरियां बनानी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि उनका बॉलफ्रेंड चेन्नई में रहता है लेकिन जब भी मौका मिलता वो दोनों टाइम निकालकर एक दूसरे संग हैंगआउट करते हैं। बकौल गुट्टा वे अपने अकेदमी में बिजी रहती हैं जबकि उनके पार्टनर शूटिंग में फिर भी दोनों दो सप्ताह में जरूर मिल लेते हैं। हालांकि लॉकडाउन के चलते दोनों की मुलाकात नहीं हो पा रही है।
फिलहाल ज्वाला वीडियो कॉल के जरिए अपने रिश्तों के बीच मिठास ला रही हैं। अपने रिश्ते को लेकर ज्वाला ने बताया कि शुरुआत में वे अपने बॉयफ्रेंड से हर छोटी-छोटी बातें नहीं पूछती थीं लेकिन लॉकडाउन में वह काफी कुछ एक दूसरे पूछते हैं। जैसे नाश्ते में क्या लिया और दिन कैसा गया। बकौल गुट्टा मुझे लगता है कि यह संकट हमें करीब लाने वाला है। हां, इस तरह एक समय के दौरान एक दूसरे के साथ रहना अच्छा होगा, लेकिन हम इससे एक साथ फाइट करेंगे और और मजबूती से बाहर आ जाएंगे। गुट्टा पिछले दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर भी चर्चा में थीं। हो सकता है वे इस साल के अंत तक विष्णु संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
