LLC 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन के लिए हुई नीलामी में 52 साल के प्रवीण ताम्बे को कोणार्क सूर्याज ने खरीदा और वो इस बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। प्रवीण ताम्बे को उड़ीसा की टीम ने 28 लाख रुपये देकर खरीदा जो स्पिन गेंदबाजी करते हैं। प्रवीण ताम्बे उन क्रिकेटर्स में शामिल हैं जिन्होंने अपनी उम्र को पीछे छोड़ते हुए मैदान पर प्रभावित करने का काम किया है और लगातार क्रिकेट में एक्टिव हैं। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट पर गुजरात की टीम ने 41 लाख रुपये खर्च किए।

53 साल की उम्र में गेंदबाजी करते नजर आएंगे प्रवीण ताम्बे

प्रवीण ताम्बे लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पिछले सीजन में इंडिया कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें उड़ीसा की टीम कोणार्क सूर्याज ने अपने साथ शामिल किया। 53 साल की उम्र में गेंदबाजी करने अपने आप में कमाल है, लेकिन प्रवीण तांबे ये कमाल कर रहे हैं और विकेट भी ले रहे हैं। प्रवीण तांबे आईपीएल में भी खेल चुके हैं और उन्होंने इस लीग में 2013 से लेकर 2016 तक खेला था। इस दौरान उन्होंने 33 मैच खेले थे और 28 विकेट भी हासिल किए थे। तांबे ने आईपीएल में एक बार फोर विकेट हॉल लेने का भी कमाल किया था।

एक किडनी से खेलते हैं लियाम प्लंकेट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट 39 साल की उम्र में पूरी तरह से क्रिकेट के मैदान पर एक्टिव हैं और वो लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन में गुजरात के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीजन के लिए गुजरात ने उन्हें अपने साथ 41 लाख रूपये देकर जोड़ा है। प्लंकेट ने अपनी एक किडनी पिता को दे दी थी और अब वो सिर्फ एक किडनी के साथ ही क्रिकेट खेलते हैं। प्लंकेट का जज्बा क्रिकेट के लिए कमाल का है और मैदान पर उनकी उपस्थिति इस बात को जाहिर भी करती है।